मुख्यपृष्ठग्लैमरपलक का पत्ता कट!

पलक का पत्ता कट!

बॉलीवुड के स्टारकिड्स अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। कभी अपने डेब्यू को लेकर तो कभी अपनी लव लाइफ को लेकर। इब्राहिम अली खान भी बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा स्टारकिड्स में से एक हैं। फिल्मों में अपने डेब्यू से ज्यादा वो पलक तिवारी के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। पिछले दिनों सुर्खियां थीं कि न्यू ईयर उन्होंने पलक के साथ मनाया। साथ में दोनों को मुंबई एयपोर्ट पर स्पॉट भी किया गया। लेकिन हाल ही में इब्राहिम अली खान, पलक तिवारी के साथ नहीं, बल्कि २३ साल की उस एक्ट्रेस के साथ नजर आए, जो २१ साल की उम्र में ही दो बच्चों की मम्मी बन गर्इं। दोनों को साथ में हंसते-मुस्कुराते मुस्कुराते देख, पैंâस सोशल मीडिया पर चुटकी ले रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इब्राहिम साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ देखा गया। दोनों हंसते हुए एक साथ बाहर निकले और पैप्स को पोज दिए। इब्राहिम ने न सिर्फ पोज दिए, बल्कि फिर उन्होंने श्रीलीला को बड़े प्यार से गले भी लगाया। कहा जा रहा है कि इब्राहिम और श्रीलीला फिल्म ‘दिलेर’ में एक साथ नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस पहुंचे थे। जहां वो किसी मीटिंग में शामिल हुए थे, वहीं सोशल मीडिया पर आए इस वीडियो के बाद पैंâस पलक तिवारी को लेकर चुटकी ले रहे हैं। कोई उन्हें `एक्स’ बता रहा है तो कोई कह रहा है कि अब पलक का रिटारमेंट हो गया।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कहा है, `लगता है कि पलक का पत्ता कट हो गया है…!

अन्य समाचार