अपना मुंह खोलने से पहले इंसान को सौ बार सोचना चाहिए क्योंकि वक्त बीत जाता है, लेकिन बातें याद रह जाती हैं। बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकीं अनन्या पांडे भी लोगों द्वारा कही गई बातों को आज तक नहीं भूल पाई हैं। इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में करते हुए अनन्या ने बताया कि स्कूल में उन्हें अलग-अलग नामों से बुलाया जाता था और ये बात उन्हें बहुत बुरी लगती थी। अनन्या ने कहा, ‘मैंने अपने जीवन में बहुत कुछ सुना है। मैं अपनी बॉडी को लेकर हमेशा बहुत ज्यादा इनसिक्योर भी रहती हूं। ऐसा मेरे साथ बचपन से है। जब मैं स्कूल में पढ़ती थी तो लोग कहते थे कि तुम्हारे पैर बिल्कुल टूथपिक की तरह हैं, जैसे चिकन के होते हैं और तुम फ्लैट स्क्रीन टीवी हो।’ उन्होंने कहा, ‘लोगों के शब्द आप पर बहुत ज्यादा असर डालते हैं। आज भी मुझे याद है कि लोगों ने मुझे तब क्या कहा था।’