राधेश्याम सिंह / वसई
सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले ठग को मीरा-भायंदर वसई- विरार पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच यूनिट ३ ने गिरफ्तार किया है, जिसके बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने आरोपी को पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, नालासोपारा-पूर्व के पेल्हार पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति पर इनकम टैक्स अधिकारी की नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने का मामला दर्ज किया गया था। जिसकी जांच क्राइम ब्रांच यूनिट ३ को सौंपी गई थी। बता दें कि नालासोपारा – पूर्व के संतोष भवन निवासी सफरुदिन निईमुदिन खान (उम्र ४९) की पहचान वर्ष २०२१ में नकली इनकम टैक्स अधिकारी से हुई। उसने अपने आप को बड़ा अधिकारी बताया और नौकरी दिलाने की बात कही। खान ने अपनी बेटी को सरकारी विभाग में नौकरी के लिए सिफारिश की। उसके बदले में खान से इस ठग व्यक्ति ने १५ लाख रुपए लेने के बाद खान की बेटी का इनकम टैक्स अधिकारी के नाम का फर्जी आईडी कार्ड और ट्रेनिंग अपॉइंटमेंट लेटर थमा दिया। ऐसे ही आरोपी ने ४० लोगों को अपना शिकार बनाया। जब नौकरी नहीं मिली तो लोगों को इस पर संदेह होने लगा और फिर धोखाधड़ी का शिकार होने का अहसास हुआ। इस मामले में खान ने पेल्हार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया। क्राइम ब्रांच यूनिट ३ ने गुप्त सूचना के आधार पर नकली इनकम टैक्स अधिकारी की जानकारी हासिल कर उसे ठाणे तलोजा से धरदबोचा। क्राइम ब्रांच ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल किया। क्राइम ब्रांच ने उसके घर की तलाशी के दौरान इनकम टैक्स अधिकारी, प्रेस, अन्य सरकारी विभागों के ५० से अधिक नकली आईडी कार्ड जप्त किए।
ड्रग्स के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार
पालघर जिले के आचोले पुलिस ने लाखों रुपए की एम.डी. ड्रग्स के साथ एक ४६ वर्षीय नाइजीरियन नागरिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ आचोले पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। गुप्त सूचना के आधार पर आचोले पुलिस ने मंगलवार को नालासोपारा पूर्व के स्टेशन रोड स्थित नाइजीरियन के पास से २२ ग्राम २ मिलीग्राम एम.डी. ड्रग्स को बरामद किया है, जिसकी कीमत २ लाख ६४ हजार रुपए बताई गई है।