सामना संवाददाता / मुंबई
विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में महायुति सरकार सत्ता में आई, जबकि इस चुनाव में महाविकास आघाड़ी को ईवीएम में धांधली के चलते हार का सामना करना पड़ा। कुछ दिनों पहले शरद पवार और अजीत पवार के एक साथ आने की चर्चा थी, लेकिन अब अजीत पवार गुट की तरफ से राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरदचंद्र पवार) गुट के सांसदों से संपर्क करने की चर्चा ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है।
इस संदर्भ में एनसीपी सांसद बजरंग सोनावणे ने अपनी प्रतिक्रिया दी और बीड मामले पर भी टिप्पणी की। सोनावणे ने कहा कि मुझसे तो किसी ने संपर्क नहीं किया और अगर हमें कोई ऑफर भी देगा तो हम जाने वाले नहीं हैं। हमारे भीतर ईमानदारी और निष्ठा बची है। ऐसा तीखा बयान सोनावणे ने दिया है।
सोनावणे ने कहा कि सुनील तटकरे ने कहीं बयान दिया है कि महाविकास आघाड़ी के कई सांसद उनके संपर्क में हैं और जल्द ही अजीत पवार गुट में शामिल होंगे। लेकिन शायद उन्हें यह पता नहीं है कि यहां अब जो भी हैं, वे सभी ईमानदार और निष्ठावान हैं। यहां के लोग अब गद्दारी नहीं करेंगे। एनसीपी (शरदचंद्र पवार) में जो भी बचे हैं। वे कहीं नहीं जाने वाले हैं। ऐसे कड़े शब्दों में उन्होंने सुनील तटकरे को खरी-खरी सुनाई।
बता दें कि अजीत पवार गुट के नेता सुनील तटकरे ने एक बयान में कहा कि शरद पवार के सांसद उनके संपर्क में हैं और जल्द ही वे अजीत पवार गुट में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि सुनील तटकरे ने शरद पवार के सांसदों को भारी भरकम ऑफर दिया है ताकि ये सांसद अजीत पवार गुट में शामिल हो सकें, लेकिन बजरंग सोनावणे ने कड़े शब्दों में बता दिया कि एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के लोग कहीं नहीं जाने वाले हैं। सुनील तटकरे के सपने मुंगेरीलाल के सपने हैं।