मुख्यपृष्ठखेलधोखेबाज नहीं हैं धनश्री

धोखेबाज नहीं हैं धनश्री

पिछले कई दिनों ने भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच तलाक की खबरें आ रही हैं। चहल के पैंâस ने इस तलाक के लिए पूरी तरह से धनश्री को ही जिम्मेदार बताया है और उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। लेकिन अब धनश्री ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि वे धोखेबाज नहीं हैं। दरअसल, धनश्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी शादी को लेकर चल रही अफवाहों को बेबुनियाद और तथ्यहीन बताया है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिन उनके और उनके परिवार के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहे हैं। युजवेंद्र चहल के साथ अपनी शादी को लेकर चल रही अटकलों की निंदा करते हुए धनश्री ने कहा कि झूठी कहानियों के जरिए उनका चरित्र हनन किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि सच्चाई हमेशा जीतेगी और उन्होंने कोई भी सफाई देने से इनकार कर दिया।

अन्य समाचार