मुख्यपृष्ठनए समाचारमंत्रालय में पहुंची लैम्बॉर्गिनी कार ... बिना किसी जांच, सीधे प्रवेश, चर्चा का...

मंत्रालय में पहुंची लैम्बॉर्गिनी कार … बिना किसी जांच, सीधे प्रवेश, चर्चा का विषय

– राज्य सरकार के बिल्डर मित्र की निकली
सामना संवाददाता / मुंबई
मंत्रालय में बुधवार को सीधे पहुंची एक महंगी लैम्बॉर्गिनी कार ने प्रशासन को हैरान कर दिया। इस कार को लेकर कुछ चर्चा हो रही है। बिना किसी जांच के इस कार को पुलिस के सुरक्षाकर्मियों ने भी मंत्रालय में जाने दिया। पुलिस विभाग भी इस घटना से हिल गया। यह जांच की जा रही है कि किस मंत्री के कहने पर करोड़ों की इस कार को मंत्रालय में सीधे प्रवेश वैâसे दिया गया।
मंत्रालय में सीधे प्रवेश पाने वाली शानदार लैम्बॉर्गिनी कार और उसके मालिक की प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह कार ‘स्काईलाइन कमर्शियल रियल्टर’ के नाम पर पंजीकृत है। इस घटना ने मंत्रालय में बिल्डर लॉबी के प्रभाव और सरकार में उद्योगपतियों के दोस्तों की अहमियत को उजागर कर दिया है। यह सवाल उठ रहा है कि मंत्रालय में वीवीआईपी सुविधा का लाभ किसके कहने पर और कैसे दिया गया। पुलिस ने वीवीआईपी नंबर के आधार पर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि यह गाड़ी ‘स्काईलाइन कमर्शियल रियल्टर एलएलपी’ के नाम पर पंजीकृत है। इस कंपनी का कार्यालय खार (पश्चिम) में स्थित है। आरटीओ के रिकॉर्ड के मुताबिक, यह कार २३ जुलाई २०२२ को खरीदी गई थी। कार कंपनी के नाम पर पंजीकृत होने के कारण मालिक का नाम सामने नहीं आया है। हालांकि, आरटीओ के रिकॉर्ड में व्ल्स्arस्द्aहग्ॅुस्aग्त्.म्दस् ईमेल पता दर्ज है। वर्तमान में पुलिस और प्रशासन इस मामले की जांच कर रहे हैं और उम्मीद है कि आनेवाले दिनों में इस पर और खुलासे होंगे।

अन्य समाचार