मुख्यपृष्ठटॉप समाचारदुनिया पर छाया परमाणु संकट!... १६ परमाणु वैज्ञानिकों का पाकिस्तान तालिबान ने...

दुनिया पर छाया परमाणु संकट!… १६ परमाणु वैज्ञानिकों का पाकिस्तान तालिबान ने किया अपहरण

मुश्किल में आई शहबाज सरकार
एजेंसी / इस्लामाबाद
दुनिया पर परमाणु संकट छाता नजर आ रहा है। यूक्रेन युद्ध में तो रूस परमाणु हमले की तैयारी किए बैठा ही है, अब पाकिस्तान का परमाणु हथियार का खतरा भी बढ़ गया है। इसकी वजह है कि आतंकवादियों ने पाकिस्तान के १६ परमाणु वैज्ञानिकों का अपहरण कर लिया है। इन परमाणु वैज्ञानिकों का अपहरण आतंकवादी संगठन टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान) पाकिस्तान ने किया है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के मामले में पहले से ही कमजोर व नकारा शहबाज सरकार की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, अपहृत किए गए वैज्ञानिक पाकिस्तान परमाणु ऊर्जा आयोग (पीएईसी) के हैं। टीटीपी ने अपहरण के बाद इन कर्मचारियों का एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में ये कर्मचारी टीटीपी की मांगों को मानकर अपनी रिहाई की अपील पाकिस्तान की सरकार से करते हुए नजर आ रहे हैं। वैसे मुश्किल में पड़ी शहबाज सरकार का कहना है कि ये अपहृत लोग वैज्ञानिक नहीं, बल्कि आम नागरिक हैं।

पाक सरकार से अपहृत वैज्ञानिकों की गुहार
मान लो आतंकियों की बात!

तालिबान ने पाकिस्तान के अपहृत परमाणु इंजीनियरों का वीडियो जारी किया है। जारी वीडियो में पाकिस्तान के अधिकारी अपनी सरकार से विद्रोहियों की मांग मानने और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते दिखे. पाकिस्तान परमाणु ऊर्जा आयोग के १६ वैज्ञानिक इस वक्त आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालि‍बान पाकि‍स्‍तान के कब्जे में हैं।
सोशल मीडिया में यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जि‍समें दावा कि‍या जा रहा है कि टीटीपी ने डेरा इस्‍माइल खान में पाकि‍स्‍तान ऊर्जा आयोग के वैज्ञानिकों को पकड़ लि‍या है। लोग कह रहे हैं कि‍ साइंटिस्‍ट की यह दशा पाकि‍स्‍तान की बिगड़ती सुरक्षा और सेना की बेबसी का नमूना है।
टीटीपी ने लगातार पाक सुरक्षाबलों पर हमले किए हैं। पाकिस्तान का कहना है कि अफगानिस्तान की जमीन में टीटीपी को पनाह मिल रही है। वहीं से आकर ये पाकिस्तान में हमलों को अंजाम देते हैं।

दावा किया जा रहा है कि १६ से १८ कर्मचारियों का अपहरण किया गया है, जो लक्की मरवत में काबुल खेल एटॉमिक एनर्जी खनन परियोजना में काम कर रहे थे। इस दौरान हथियारबंद लोगों ने कंपनी के कर्मचारियों के वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया।

पाकिस्तानी आर्मी पर हमले
टीटीपी ने पाकिस्तान के परमाणु वैज्ञानिकों के अपहरण की जिम्मेदारी ली है। टीटीपी को पाकिस्तान सरकार आतंकवादी मानती है। टीटीपी ने बीते कुछ महीनों में पाक आर्मी पर कई हमले किए हैं।

यूरेनियम लूटने का दावा
टीटीपी लड़ाकों के यूरेनि‍यम लूटने का भी दावा किया गया है। हालांकि, टीटीपी ने अपने बयान में कहा है कि हमने सिर्फ कुछ लोगों को कब्जे में लिया है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि सरकार से हमारी कुछ मांगें हैं। सरकार को हमारी मांगें माननी चाहिए।

अन्य समाचार