-बिना नोटिस दिए एसआरए अधिकारी चलाने आए थे हथौड़ा
-बांद्रा में भारतनगर वासियों ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन
-प्रदर्शन कर रहे नागरिकों से शिवसेना नेता ने की मुलाकात
सामना संवाददाता / मुंबई
हमने अडानी समूह की दादागीरी को खत्म कर दिया। अगर इन्हें मुंबईकरों ने नहीं रोका तो ये हर घर पर बुलडोजर चला देंगे। कल बांद्रा के भारतनगर में एसआरए के अधिकारी बिना नोटिस दिए घरों को तोड़ने आए थे, जिसका वहां के निवासियों ने तीव्र विरोध प्रदर्शन किया। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने वहां जाकर प्रदर्शनकारियों से मुलाकात करने के दौरान ये बातें कहीं।
आदित्य ठाकरे ने अदालत के आदेशों की अवहेलना करने वाले अधिकारियों की निंदा करते हुए नागरिकों के साथ मजबूती से खड़े रहने का आश्वासन दिया। इस मौके पर बोलते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘चाहे भारतनगर हो या कल धारावी, जहां भी ऐसा होगा, हम आ जाएंगे। यदि आप स्वयं पुनर्विकास करना चाहते हैं, विकास करना चाहते हैं, पैसा कमाना चाहते हैं तो हमें किसी से कोई विरोध नहीं है। लेकिन मुंबईकरों के दिलों और घरों को तोड़कर कोई ऐसा करता है तो हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे।’ यदि कोई अनुबंध करके नागरिकों को उनका अधिकार देता है, तो वह यहां काम कर सकता है। लेकिन बिना समझौते के, बिना किसी को बताए, अगर कोई यहां बदमाशी करता है तो हम ऐसा नहीं होने देंगे। लोगों की ताकत क्या है, हम सड़कों पर दिखा देंगे।’
एसआरए के लोग खुलेआम अडानी का समर्थन कर रहे थे
आदित्य ठाकरे ने आगे कहा, ‘दुर्भाग्य से, एसआरए के लोग यहां आए और उन्होंने बेशर्मी से अडानी का समर्थन किया। जब कानून नहीं था, तब भी एसआरए के लोगों ने उनका समर्थन किया था। यह एसआरए की दादागीरी है, एसआरए अधिकारी क्या कर सकते हैं?