विदिशा। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के संबंध में किए जा रहे प्रबंधों में पीएचई की प्रगति एक माह में जीरो रहने पर असंतोष व्यक्त करते हुए उपयंत्री का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री संतोष साल्वे को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अब वे कार्रवाई में देरी नहीं करेंगे।
कलेक्टर ने जल मिशन व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के माध्यम से सम्पादित कार्यो की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित इस बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने पिछले एक माह में उपलब्धियां नगण्य रहने पर असंतोष जाहिर किया और लटेरी के उपयंत्री पुष्पेन्द्र दांगी का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि समयावधि में कार्य हो इस ओर पहल होना चाहिए। कार्यो में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों, ठेकेदारों के खिलाफ कठोर कार्यवाही प्रस्तावित करें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य समय पर होने से रिवाइज की जरूरत नहीं पड़ती है। वहीं संबंधित क्षेत्र में कार्यो को पूर्ण हो जाने से स्थानीय नागरिक लाभांवित होते हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री संतोष साल्वे को स्पष्ट सचेत करते हुए कहा कि भविष्य में विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा अर्द्धशासकीय पत्र मुझे प्रेषित किया जाता है तो संबंधितों पर कार्रवाई करने में कहीं चूक नहीं होगी। अतः समय पर सभी कार्य हों इसके लिए हरेक कार्य की डेट लाइन तय कर लक्ष्य पूरा किया जाए। उन्होंने निर्माण एजेन्सियों पर नियंत्रण व गुणवत्ता का पालन करते हुए समय सीमा में कार्य नहीं करने वालों के खिलाफ तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत एवं हस्तांतरित योजनावार अब तक की स्थिति से अवगत हुए वहीं प्रगतिरत नलजल योजना को पूर्ण करने का लक्ष्य उनके द्वारा तय किया गया है। जिले में 90 से सौ प्रतिशत एवं 70 से 90 कव्हरेज वाली योजनाओं के संचालन की जानकारियां प्राप्त की गई। इसके अलावा रोड रेस्टोरेशन के कार्यो की समीक्षा की गई है।
कलेक्टर श्री सिंह ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत नलजल योजनाओं की भौतिक प्रगति उपयंत्रीवार सौंपे गए लक्ष्यों की जानकारियां तथा एफएचटीसी प्रोग्रेस एवं मिशन के अंतर्गत पूर्ण नलजल योजनाओं की अद्यतन स्थिति तथा प्रगतिरत नलजल योजनाओं के कार्यो की समीक्षा की है।
कलेक्टर श्री सिंह ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जल जीवन मिशन के तहत जिले में 595 नलजल योजना स्वीकृत हुई है इन सबको समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए है। बैठक में बताया गया कि स्वीकृत सभी नलजल योजना की कुल लागत 26507.36 लाख रूपए है इनमें से 73 योजनाएं पेयजल की पर्याप्त स्त्रोत उपलब्ध नहीं होने के कारण जल निगम को हस्तांतरित की गई है। कुल 522 योजनाओं में कार्य किया जा रहा है जल मिशन की 522 योजनाओं में से 358 योजनाएं पूर्ण हुई है पूर्ण योजनाओं में से 216 योजनाएं संबंधित ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित की जा चुकी है वहीं 164 प्रगतिरत हैं।