मुख्यपृष्ठग्लैमरदीपिका हुईं खफा!

दीपिका हुईं खफा!

कहते हैं इंसान को बहुत सोच-समझकर बोलना चाहिए, वरना बात का बतंगड़ बनते देर नहीं लगती। हाल ही में इंफोसिस के को-फाउंडर ने हफ्ते में ७० घंटे काम करने का राग क्या अलापा उनके सुर में सुर मिलाते हुए ‘लार्सन एंड टुब्रो’ के चेयरमैन एस.एन. सुब्रह्मण्यम ने भी अपने कर्मचारियों से ऑनलाइन मीटिंग में हफ्ते में ९० घंटे काम करने का सुझाव दे डाला। इस मीटिंग का वीडियो वायरल होते ही दीपिका पादुकोण सहित कई अन्य लोगों ने अपनी नाराजगी जताई है। वीडियो में सुब्रह्मण्यम ने चीन के एक व्यक्ति के साथ हुई बातचीत से तुलना करते हुए कहा कि चीनी कर्मचारी हफ्ते में ९० घंटे काम करते हैं, जबकि अमेरिकी केवल ५० घंटे काम करते हैं। मुझे खेद है कि मैं आपको रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं। अगर मैं रविवार को काम करवा पाऊं, तो मुझे ज्यादा खुशी होगी। कर्मचारियों के वीकेंड पर उन्होंने कहा, आप घर बै’कर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर या आपकी पत्नी आपको कितनी देर तक निहार सकती है? सुब्रह्मण्यम के इस बयान पर दीपिका ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेंटल हेल्थ पर ध्यान देना जरूरी है और यह बहुत ही दुखद है कि इतने ऊंचे ओहदे पर बै’े लोग इस तरह का बयान दे रहे हैं। लगता है सुब्रह्मण्यम सर को उस चीनी व्यक्ति ने यह नहीं बताया कि ८ बजे की शिफ्ट में पहुंचने वाले चीनी कर्मचारी दोपहर में एक-दो घंटे के लिए न केवल सोते हैं, बल्कि शाम को ६ बजते ही फैक्ट्री से निकल जाते हैं। और हां, चीनी न्यू ईयर के दौरान फैक्ट्री पूरे एक महीने बंद रहती है और कर्मचारी अपनी लाइफ को एन्जॉय करते हैं।

अन्य समाचार