रवींद्र मिश्रा / मुंबई
मुंबई। इगतपुरी की पहाड़ियों में रहने वाले आदिवासी समुदाय के लोगों को सर्दी से बचाने के लिए प्रभू नयन फाउंडेशन ने एक विशेष पहल करते हुए गर्म स्वेटर और कंबल का वितरण किया। इस कार्यक्रम का आयोजन फाउंडेशन के संस्थापक नितिन मवानी के मार्गदर्शन में किया गया। फाउंडेशन के संस्थापक नितिन मवानी ने बताया कि संस्था कई वर्षों से आदिवासी समुदाय के कल्याण के लिए समर्पित है। यहां के बच्चों को पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने के साथ-साथ समय-समय पर मेडिकल कैंप आयोजित कर उनकी स्वास्थ्य जांच की जाती है। वयस्कों के लिए भी विशेष चिकित्सा शिविर लगाए जाते हैं, जिनमें उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच और उपचार सुनिश्चित किया जाता है।
नेत्र चिकित्सा शिविर और मुफ्त ऑपरेशन
कंबल वितरण कार्यक्रम के साथ नेत्र चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें 120 लोगों की आंखों की जांच की गई। इनमें से कई लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए, जिनका मुफ्त ऑपरेशन करवाया गया और उन्हें दवाइयां तथा चश्मे वितरित किए गए।
कार्याध्यक्ष आनंद मवानी ने बताया कि फाउंडेशन शिर्डी साईं बाबा के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों के लिए नियमित भंडारे का आयोजन करता है। इस कार्य में स्थानीय लोगों का सहयोग मिलता है, जो संस्था के प्रयासों को और प्रभावी बनाता है।
कार्यक्रम में डॉ. रविंद्र सोनवाने, डॉ. सुनील बोदमवाड़, समाजसेवी प्रसाद अय्यर, बालासाहेब धुमाल, नितिन चांदवडकर और निखिल करपे जैसे गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संस्था अध्यक्ष आनंद मवानी और दीपा मवानी ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया। प्रभू नयन फाउंडेशन की यह पहल आदिवासी समुदाय के जीवन स्तर को सुधारने और ठंड से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक अनुकरणीय कदम है।