लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यम ने अपने कर्मचारियों को सप्ताह में ९० घंटे काम करने का सुझाव दिया था। उन्होंने साथ ही कहा था कि आप घर पर ‘पत्नी को कब तक निहारोगे।’ उनके इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने भी सुब्रह्मण्यम के इस बयान पर उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई है और उनके बयान को निराशाजनक एवं डरावना बताया है। उन्होंने `एक्स’ पोस्ट में लिखा, ‘मेरा मतलब है, सबसे पहले तो उसे अपनी पत्नी को क्यों नहीं घूरना चाहिए और केवल रविवार को ही क्यों। यह दुखद और कभी-कभी अविश्वसनीय है कि ऐसे शिक्षित और बड़े संगठनों के उच्चतम पदों पर बैठे लोग मेंटली हेल्थ और मेंटली आराम को सीरियस नहीं ले रहे हैं और इस तरह के महिला द्वेषपूर्ण बयान दे रहे हैं।’