मुख्यपृष्ठनए समाचारमध्यप्रदेश की मोहन सरकार में महिला जिला पंचायत अध्यक्ष की नहीं सुनते...

मध्यप्रदेश की मोहन सरकार में महिला जिला पंचायत अध्यक्ष की नहीं सुनते अधिकारी

सोमवार तक श्रद्धालुओं की समस्या हल नहीं की तो मंगलवार को खुद जिला पंचायत अध्यक्ष पदयात्रा कर दर्ज कराएंगी विरोध

19 दिसंबर को जिला पंचायत अध्यक्षा, सीईओ जिला पंचायत एवं जिला पंचायत प्रतिनिधि ने लिया था जायजा, 21 दिन में भी हल नहीं हुई श्रद्धालुओं की समस्या

दीपक तिवारी

विदिशा। सोंठिया गांव में सड़क पर नालियों का पानी इकट्ठा होने से मेहगांव हनुमान मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। अपनी ही सरकार में महिला जनप्रतिनिधि की अधिकारी अनसुनी कर रहे हैं।
मामला जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता रघुवंशी के संज्ञान में आने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सीईओ एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि कैलाश रघुवंशी ने मौका मुआयना कर जिला पंचायत सीईओ को 7 दिन में पानी निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। लेकिन 21 दिन बीतने के बाद भी श्रद्धालुओं की इस समस्या पर जिला पंचायत सीईओ ने जरा भी ध्यान नहीं दिया। आज भी श्रद्धालु नालियों के पानी के बीच से होकर पदयात्रा करते हुए मेहगांव मंदिर तक जाने मजबूर हैं।

शनिवार को जिपं पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी जब बालाजी धाम मेहगांव मंदिर पर आरती में शामिल होने पहुंची तो श्रद्धालुओं ने फिर से सोंठिया मोड़ पर नालियों का पानी भरने की समस्या बताई। श्रीमती रघुवंशी ने बताया 21 दिन में भी श्रद्धालुओं की समस्या हल नहीं हो सकी। सोमवार शाम तक सोंठिया मोड़ पर जल भराव की समस्या को हल नहीं किया गया तो मंगलवार को वह खुद श्रद्धालुओं के साथ विदिशा से पदयात्रा करते हुए मेहगांव मंदिर तक जाएंगी और विरोध दर्ज कराएंगी।

19 दिसंबर को जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि कैलाश रघुवंशी ने सोंठिया मोड़ पहुंचकर जल भराव की इस समस्या का जायजा लेकर जिपं सीईओ को जल्द से जल्द पानी निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। लेकिन यह समस्या अब भी जस की तस बनी हुई है। जिससे श्रद्धालुओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

अन्य समाचार