सामना संवाददाता / मुंबई
वर्ष २०२४ अब तक का सबसे गर्म वर्ष रहा है, ऐसा कोपर्निकस क्लाइमेट चेंज संस्थान की रिपोर्ट में कहा गया है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के नेता, विधायक और युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने भी जलवायु परिवर्तन से भारत में उत्पन्न हो रही समस्याओं को लेकर चिंता जताई है।
आदित्य ठाकरे ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन का असर हम सभी पर पड़ रहा है, फिर भी हम इस समस्या को लेकर अब तक जागरूक नहीं हुए हैं। भारत में हमारे शहरों में स्कूल, घर, ऑफिस और ग्रामीण इलाकों में खेती पर जलवायु परिवर्तन का बड़ा असर हो रहा है। हम अब तक इस समस्या को पूरी तरह समझ नहीं पाए हैं। जलवायु परिवर्तन के कारण बाढ़, सूखा और भूस्खलन जैसी घटनाएं हो रही हैं, जिससे पलायन भी बढ़ रहा है। पलायन के कारण राजनीतिक और सामाजिक संकट भी पैदा हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के तौर पर हम इस समस्या से लड़ नहीं सकते। इस पर सरकार और कॉर्पोरेट संस्थानों को सख्त कदम उठाने की जरूरत है।