मुख्यपृष्ठखेलस्टीव की ख्वाहिश है ओलिंपिक में खेलना

स्टीव की ख्वाहिश है ओलिंपिक में खेलना

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ इस समय बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेल रहे हैं। वे सिडनी सिक्सर्स टीम का हिस्सा हैं। अब स्मिथ ने २०२८ में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलिंपिक में खेलने की इच्छा जताई है। स्मिथ ने कहा, ‘मैं ओलिंपिक खेलना चाहता हूं, मुझे लगता है कि यह अच्छा रहेगा। हम देखेंगे कि मैं लंबे प्रारूप के क्रिकेट (टेस्ट) में कितना आगे जा पाता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं कुछ समय के लिए छोटे प्रारूप का क्रिकेट (टी-२०) खेलूंगा। बहुत सारे अच्छे युवा खिलाड़ी हैं, वो बड़े शॉट लगा रहे हैं’। बता दें कि स्मिथ लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया की टी-२० टीम में भी जगह नहीं बना पाए हैं। उन्होंने बीते दो सालों में अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ चार टी-२० मैच खेला है। इतना ही नहीं स्मिथ को आईपीएल २०२५ की नीलामी में भी नहीं खरीदा गया था।

अन्य समाचार

जीवन जंग