सामना संवाददाता / मुंबई
टोरेस घोटाले की जांच के दौरान क्राइम ब्रांच ने सोमवार को कांदिवली के पोइसर इलाके में टोरेस के कार्यालय पर छापा मारा। टोरेस की छठी शाखा २९ दिसंबर को पोइसर में शुरू की गई थी। घोटाला उजागर होने के एक सप्ताह के भीतर ही शाखा बंद कर दी गई थी इसलिए उम्मीद है कि इस कार्यालय पर छापेमारी से कुछ नए तथ्य सामने आएंगे।
टोरेस घोटाले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। टोरेस में हजारों-लाखों रुपए निवेश करने वाले नागरिकों को अभी तक राहत नहीं मिली है। निवेशक अभी भी पुलिस स्टेशन जाकर अपना पैसा वापस पाने की कोशिश कर रहे हैं। आर्थिक अपराध शाखा मामले की पूरी जांच कर रही है और उसने टोरेस के मुंबई स्थित सभी कार्यालयों से ९ करोड़ रुपए से अधिक की नकदी जब्त की है।
टोरेस ने २९ दिसंबर को पोइसर में एक नई शाखा का उद्घाटन किया था। हालांकि, यह शाखा मात्र एक सप्ताह के भीतर ही बंद हो गई इसलिए इस शाखा की उपेक्षा की गई। सोमवार को आर्थिक अपराध शाखा द्वारा छापेमारी के बाद और अधिक नई जानकारी सामने आने की संभावना है। इस शाखा के संबंध में आगे की जांच की जा रही है।