विक्रम सिंह/सुल्तानपुर
अमरोहा से तबादले के बाद सुल्तानपुर जिले का चार्ज ग्रहण करने वाले चर्चित आईपीएस अफसर पुलिस कप्तान कुंवर अनुपम सिंह ने हफ्ते के भीतर ही खुलकर बैटिंग शुरू कर दी है। उन्हाेंने बिना सूचना के ड्यूटी से गायब रहने वाले आठ पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। इनमें दो हेड कांस्टेबल व छह सिपाही भी शामिल हैं।
करीब ढाई साल जिले के पुलिस कप्तान रहे सोमेन बर्मा का गत सप्ताह मिर्जापुर स्थानांतरण हो गया। इसके बाद उनकी जगह ली २०१३ बैच के चर्चित आईपीएस कुंवर अनुपम सिंह ने। फिलहाल वे एक क्रिकेट खिलाड़ी की तरह अपनी पारी की शुरुआत करते नजर आ रहे हैं। अभी बस दो-चार दिन ही हुए हैं उन्हें बल्ला संभाले हुए.. कि धड़ाधड़ शॉट मारना शुरू कर दिया है। मकर संक्रांति के दिन अनाधिकृत रूप से कर्त्तव्यपथ से अनुपस्थित होने व दायित्व के प्रति घोर लापरवाही, अकर्मण्यता एवं स्वेच्छाचारिता बरतने पर उन्होने जयसिंहपुर थाने के हेड कांस्टेबल सचिन कुमार चौधरी व पुलिस लाइन में कार्यरत हेड कांस्टेबल प्रदीप पाण्डेय व सिपाही कृष्णपाल सिंह, अनुराग सिंह, राहुल सिंह,शिवम सिंह, कंचन कुमार व वीरेन्द्र वर्मा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। कप्तान सिंह की इस एक्शन से विभाग के अकर्मण्य अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली मच गई है।