मुख्यपृष्ठनए समाचारआदर्श शिक्षक 'केशव' का एसबीआई ने किया सम्मान

आदर्श शिक्षक ‘केशव’ का एसबीआई ने किया सम्मान

विक्रम सिंह / सुलतानपुर

यूपी सरकार द्वारा आदर्श शिक्षक सम्मान से नवाजे जा चुके सुलतानपुर शहर के प्रतिष्ठित पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज के हिंदी शिक्षक व कवि केशव प्रसाद सिंह को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने समारोहपूर्वक सम्मानित किया।
केशव को सम्मानित करते हुए एसबीआई लाइफ के डिविजनल मैनेजर विजय त्रिपाठी ने उनके शिक्षकीय अवदान की सराहना की। ब्रांच मैनेजर शिम्पी तिवारी ने अन्य शिक्षकों को केशव प्रसाद सिंह से प्रेरणा लेने का आग्रह किया। उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार तिवारी, पूर्व प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने केशव का जनपद को गौरवान्वित करने के लिए अभिनंदन किया। उक्त अवसर पर संदीप सिंह, राय साहब यादव, डॉ. पंकज सिंह, गायत्री प्रसाद तिवारी, दिवाकर चौधरी, अच्छेलाल, लालमणि दुबे, राम सजीवन, अमरनाथ, ममता सिंह, स्वाति, अनुपम, आरती सिंह, भूपेश यादव सहित अनेक शिक्षिकाएं व शिक्षक उपस्थित रहे।

अन्य समाचार