-पीड़िता शिक्षिका की शिकायत पर बीएसए ने किया सस्पेंड
-शिक्षक समुदाय शर्मसार
विक्रम सिंह / सुलतानपुर
यूपी में पुलिस मिशन शक्ति अभियान छेड़ रखा है। शोहदे शैक्षिक परिसर व स्कूल-कॉलेजों के आस-पास भी फटक न सकें, इसके लिए सुलतानपुर पुलिस ने तो आज से ही खास इंतजाम भी शुरू किया है, लेकिन एक बेसिक स्कूल के हेडमास्टर ने तो अपनी सहयोगी शिक्षिका की ही ‘पीठ ठोंक कर’ व बाल खींचकर यौन उत्पीड़न कर डाला! पीड़िता की शिकायत के बाद एक्शन के बजाय प्रकरण लंबे समय तक विभागीय अफसरों के मध्य ही झूलता रहा। अंततः बीएसए को एक्शन लेना पड़ा। संबंधित हेडमास्टर को सस्पेंड कर बीएसए ने विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं।
वाकया सुलतानपुर के कुड़वार ब्लाक के एक सरकारी बेसिक स्कूल का है, जिसके हेडमास्टर अजीत सिंह पर उनकी सहयोगी शिक्षिका ने आरोप लगाया कि गलत नीयत से एतराज करने के बावजूद अक्सर हेडमास्टर उनकी पीठ ठोंक दिया करते हैं और बाल भी खींचा करते हैं। मना करने पर मानते भी नहीं। उन्होंने इसकी शिकायत सबसे पहले खंड शिक्षाधिकारी कुड़वार से की, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। क्षेत्रीय पुलिस के पास भी मामला पहुंचा, लेकिन थानेदार ने पीड़िता को विभागीय अफसर के पास जाने की हिदायत दी। इसपर पीड़िता ने बीएसए उपेंद्र गुप्त को पत्र दिया। जिसे संज्ञान लेते हुए बीएसए ने शुरुआती जांच कराई। शिकायत पुख्ता होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से संबंधित हेडमास्टर को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। फिलहाल, आरोपी शिक्षक को मोतिगरपुर ब्लाक से सम्बद्ध कर दिया गया है। फ़िलहाल, इस घटना ने संपूर्ण शिक्षक समुदाय को शर्मसार कर डाला है। उधर सुलतानपुर के नवागत कप्तान कुंवर अनुपम सिंह शैक्षिक परिसर व स्कूल-कालेज के इर्द-गिर्द मिशन शक्ति अभियान में तेजी लाने के हिमायती हैं। वे चाहते हैं कि शोहदे कहीं भी सार्वजनिक जगहों व कैंपस के आस-पास फटक भी न पाएं। इसके लिए विशेष पुलिस वाहन को उन्होंने हरी झंडी दिखाई, लेकिन स्कूलों के भीतर रक्षक बनकर बैठे शोहदों को कौन संभालेगा !