मुख्यपृष्ठनए समाचारकोस्टल रोड पर विज्ञापन की होर्डिंग्स के खिलाफ याचिका! ...सौंदर्य और सुरक्षा...

कोस्टल रोड पर विज्ञापन की होर्डिंग्स के खिलाफ याचिका! …सौंदर्य और सुरक्षा पर उठाए सवाल

-१,००० लोगों ने किया हस्ताक्षर
सामना संवाददाता / मुंबई
ब्रीच कैंडी और नेपियन सी रोड के एक हजार निवासियों ने कोस्टल रोड पर विज्ञापन होर्डिंग्स लगाने के लिए मुंबई मनपा की दी गई स्वीकृति के खिलाफ याचिका में हस्ताक्षर किए हैं। यह स्वीकृति हाल ही में महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी (एससीजेडएमए) द्वारा दी गई थी। इन होर्डिंग्स से मनपा को कोस्टल रोड के तीन स्थानों टाटा गार्डन, एमरसंस गार्डन और लाला लाजपत राय पार्क में विज्ञापन के जरिए भारी राजस्व प्राप्त होने की संभावना है।
निवासियों ने जताई चिंता
निवासियों ने इस फैसले के खिलाफ अपनी ऑनलाइन याचिका में सौंदर्य, यात्री सुरक्षा, ज्यादा रोशनी और पर्यावरणीय चिंताओं का हवाला दिया। याचिका में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और स्थानीय विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा को भी पक्ष बनाया गया है।
एससीजेडएमए की स्वीकृति और शर्तें
एससीजेडएमए ने ब्रीच कैंडी के टाटा गार्डन और हाजी अली के पास लाला लाजपत राय पार्क में कोस्टल रोड के लैंडवर्ड साइड पर होर्डिंग्स लगाने की अनुमति दी थी। इसके साथ ही यह शर्त रखी गई कि ये होर्डिंग्स `नो-डेवलपमेंट’ क्षेत्र और गार्डन क्षेत्रों में न लगाए जाएं, क्योंकि यह क्षेत्र कोस्टल रेगुलेशन जोन-२ में आता है।
सड़क सुरक्षा और पर्यावरणीय चिंताएं
याचिका में कहा गया कि `होर्डिंग्स ड्राइवरों का ध्यान भटका सकती हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है। इन होर्डिंग्स की चमकीली और अक्सर झपकती हुई रोशनी ड्राइवरों को अस्थायी रूप से अंधा कर सकती है या उनका ध्यान भटका सकती है। इससे जीवन को खतरनाक परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं।’ याचिका में यह भी उल्लेख किया गया है कि जरूरत से ज्यादा लाइट से आसपास के निवासियों और रात्रिचकों के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
याचिका में यह भी कहा गया कि `कोस्टल रोड पर इस तरह के होर्डिंग्स को लगाना, रोड की सुंदरता पर एक दाग होगा। कोस्टल रोड को विज्ञापनों से सजा देना, इसकी खूबसूरती को बिगाड़ देगा और इसे प्रगति का प्रतीक बनाने के बजाय एक आंखों का कांटा बना देगा।’ याचिका में सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का भी हवाला दिया गया।

अन्य समाचार