मुख्यपृष्ठनए समाचारसैफ भी नहीं हैं सेफ ...विपक्ष ने महायुति सरकार को घेरा

सैफ भी नहीं हैं सेफ …विपक्ष ने महायुति सरकार को घेरा

सामना संवाददाता / मुंबई
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बांद्रा स्थित उनके आवास पर चाकू से हमला किया गया। घर में घुसे चोर ने उन पर छह बार चाकू से वार किया। सैफ को गर्दन, हाथ और पीठ पर गंभीर चोटें आर्इं हैं और उनका लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिल्मी सितारों और राजनीतिक नेताओं ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और महायुति सरकार पर आरोपों की बौछार करते हुए कहा है कि मुंबई में अब सैफ भी सेफ नहीं हैं।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) नेता व पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने एक्स पर किए पोस्ट में महायुति सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि ‘सैफ भी सेफ नहीं है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सैफ अली खान जैसे बड़े अभिनेता पर इस तरह के हमले किए जा रहे हैं। अनिल देशमुख ने मांग की है कि पुलिस प्रशासन इन हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारी मुंबई कलाकारों की आश्रयदाता है। ऐसे में कलाकारों के लिए भयमुक्त और पोषणकारी माहौल उपलब्ध कराना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है।

अन्य समाचार