मुख्यपृष्ठनए समाचारसलमान के बाद, निशाने पर सैफ!

सलमान के बाद, निशाने पर सैफ!

फिरोज खान / मुंबई
बांद्रा (पश्चिम) में कई बॉलीवुड सितारे रहते हैं। सलमान खान, रणबीर कपूर, संजय दत्त, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण जैसे नामचीन सितारों के यहां आशियाने हैं। पिछले कुछ दिनों से यह क्षेत्र मानो डेंजरस जोन बन गया है। हाल ही में सलमान खान की हत्या करने के मकसद से शूटरों ने उनके घर के बाहर फायरिंग की थी। अब सैफ अली पर हुए जानलेवा हमले ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न लगा दिया है। बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या करने के लिए शूटरों ने हथियार से लैस होकर उनके बांद्रा पश्चिम स्थित घर के बाहर दो महीनों तक रेकी की थी और अब आधी रात को सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया है। बेखौफ होकर हमलावर ने एक या दो नहीं सैफ पर चाकू से पूरे ६ वार किए। बालीवुड इलाकों में हो रहे जानलेवा हमलों से सिलेब्रिटीज में दहशत का माहौल पैâल गया है और अपनी सुरक्षा को लेकर वे चिंतित नजर आ रहे हैं।

घाव है गहरा, भरने में
लग सकते हैं कई हफ्ते
– पीठ व गले में गंभीर जख्म

लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, चोर ने सैफ को करीब छह बार चाकू मारा, लेकिन समय पर मिले उपचार के कारण उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। इनमें दो घाव काफी गहरे हैं और उन्हें भरने में वक्त लगेगा। इनमें एक जख्म पीठ पर और दूसरा गले में है। अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि सैफ का जख्म गंभीर है और इसे भरने में कई हफ्तों का समय लगेगा। गर्दन व पीठ दोनों ही जगहें काफी नाजुक हैं। सैफ की पीठ में स्पाइन के काफी करीब जख्म है। हालांकि, डॉक्टरों ने सैफ की हालत खतरे से बाहर बताई है पर उन्हें काफी सावधानी बरतनी होगी।

अन्य समाचार