मुख्यपृष्ठनए समाचारगृहमंत्री कहां हैं? ... गृहमंत्री कंगना के साथ ‘इमरजेंसी' में व्यस्त हैं!...

गृहमंत्री कहां हैं? … गृहमंत्री कंगना के साथ ‘इमरजेंसी’ में व्यस्त हैं! …पंगु बनी पुलिस, फिल्मी हस्तियों में फैली दहशत …विपक्ष ने साधा देवेंद्र फडणवीस पर निशाना

रामदिनेश यादव / मुंबई
फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर बांद्रा स्थित उनके घर पर चोर द्वारा चाकू से हमला होने की घटना ने मुंबई की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। इस घटना में सैफ अली खान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। देश के सबसे सुरक्षित शहरों में शामिल मुंबई में ऐसी घटना होना राज्य के गृह विभाग और पुलिस प्रशासन को भी कटघरे में ला दिया है। सैफ पर चोर द्वारा चाकू से हमले को लेकर फिल्मी हस्तियां चिंता में हैं। दूसरी तरफ मुंबई सहित राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार की निंदा हो रही है। विपक्ष सवाल उठा रहा है कि गृहमंत्री कहां हैं? इसकी जब पड़ताल की गई तो पता चला कि सीएम फडणवीस फिल्म अभिनेत्री व सांसद कंगना के साथ ‘इमरजेंसी’ का लुत्फ लेने में व्यस्त थे।
विपक्ष का आरोप है कि इस विषय पर गंभीरता दिखाने के बजाय हमारे सीएम और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस राजनीति करने और फिल्मी हस्तियों के साथ आनंद लेने में जुटे हैं। मुंबई सहित राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है पर फडणवीस अपनी खुमारी में व्यस्त हैं। बांद्रा-पश्चिम में यह घटना हुई है और वे बांद्रा में ही पीवीआर थियेटर में कंगना की फिल्म के विशेष स्क्रीनिंग के न्योते पर फिल्म देख रहे थे। उन्होंने इस मामले पर पुलिस की बैठक तक नहीं ली। जब उनसे मीडिया ने पूछा तो उन्होंने जवाब में कहा कि मुंबई जैसे बड़े शहर में ऐसी गंभीर घटनाएं कभी-कभी होती हैं। इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस की कार्रवाई जारी है। आरोपी किन मकसदों से सैफ के घर में घुसे थे, इसकी जांच जारी है। पुलिस समय-समय पर जानकारी दे रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले के चलते मुंबई की सुरक्षा पर सवाल उठाना उचित नहीं है।
मुंबई सहित राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त
बता दें विपक्ष ने पुलिस की नाकामी को लेकर सरकार को घेर लिया है। विपक्ष का आरोप है कि चोरों और बदमाशों के आगे पुलिस पंगु नजर आ रही है। मुंबई सहित राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने सरकार की कड़ी आलोचना की। एनसीपी नेता व पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है। अब सैफ भी सेफ नहीं हैं। मुंबई जैसी जगह पर इस तरह की घटनाएं राज्य सरकार की विफलता को दर्शाती हैं। बीड में हुई घटना से राज्य की कानून व्यवस्था की हालत पहले ही सामने आ चुकी है।
पुलिस के शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी सैफ के घर में घुसने के बाद उनसे बहस करने लगा और फिर अचानक चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, सैफ अली खान की हालत स्थिर है और उन्हें जल्द ही छुट्टी मिलने की संभावना है।

अन्य समाचार