मुख्यपृष्ठनए समाचाररिपोर्ट में महाघोटाले के मात्र एक हिस्से को ही किया गया था...

रिपोर्ट में महाघोटाले के मात्र एक हिस्से को ही किया गया था कवर! …हिंडनबर्ग बंद होने का मतलब मोदानी को क्लीन चिट नहीं!

– राष्ट्रीय हित की कीमत पर हुआ विदेश नीति का दुरुपयोग
– कांग्रेस ने फिर पीएम मोदी और अडानी को घेरा
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
हिंडनबर्ग रिसर्च के बंद होने को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी और अडानी पर एक बार फिर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा कि अमेरिकी निवेश एवं अनुसंधान कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के बंद होने का मतलब यह नहीं है कि मोदानी को क्लीन चिट मिल गई है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने अडानी समूह और भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) से जुड़े मामलों का उल्लेख करते हुए यह भी कहा कि ये गंभीर आपराधिक कृत्य हैं, जिनकी पूरी तरह से जांच केवल संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) द्वारा ही की जा सकती है।
अमेरिकी निवेश एवं अनुसंधान कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद कर दिया गया है। इसके संस्थापक नैट एंडरसन ने कल यह जानकारी दी। उद्योगपति गौतम अडानी और उनके समूह के खिलाफ रिपोर्ट जारी करने के बाद यह कंपनी चर्चा में आ गई थी। रमेश ने एक बयान में कहा कि हिंडनबर्ग रिसर्च के बंद होने का किसी भी तरह से यह मतलब नहीं है कि मोदानी को क्लीन चिट मिल गई है।
जयराम रमेश ने कहा कि जनवरी २०२३ में आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट इतनी गंभीर साबित हुई थी कि भारत के उच्चतम न्यायालय को उसमें अडानी समूह, जिसे किसी और का नहीं, खुद प्रधानमंत्री का संरक्षण प्राप्त है, के खिलाफ सामने आए आरोपों की जांच के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन करने के लिए मजबूर होना पड़ा। कांग्रेस नेता ने कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट में मोदानी महाघोटाले के केवल एक हिस्से, प्रतिभूति कानूनों के उल्लंघन को ही कवर किया गया था।
कांग्रेस नेता ने कहा कि इसमें सेबी जैसी संस्थानों पर कब्जा किए जाने का मुद्दा शामिल है, जिसकी प्रमुख (माधवी बुच) अडानी के साथ हितों के टकराव और वित्तीय संबंधों के स्पष्ट सबूत होने के बावजूद अपने पद पर बनी हुई हैं। रमेश ने दावा किया कि मोदानी भले ही भारत की संस्थाओं पर कब्जा कर सकते हैं और किया भी है, लेकिन देश के बाहर उजागर हुई आपराधिक गतिविधियों को इस तरह से नहीं छुपाया जा सकता।

केवल संयुक्त संसदीय समिति से ही जांच
उन्होंने कहा कि ये सभी मित्र पूंजीवाद से जुड़े गंभीर आपराधिक कृत्य किए हैं, जिनकी पूरी तरह से जांच केवल संयुक्त संसदीय समिति द्वारा ही की जा सकती है। जेपीसी के बिना, पूरी तरह से नियंत्रित की जा चुकी भारत की संस्थाएं केवल शक्तिशाली लोगों और प्रधानमंत्री के करीबियों की रक्षा के लिए काम करेंगी, भारत के ग़रीब और मध्यम वर्ग को उनके हाल पर छोड़ दिया जाएगा। अडानी समूह ने अतीत में हिंडनबर्ग और कांग्रेस द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया था।

रमेश ने दावा किया कि यह मामला और भी ज्यादा गंभीर है। इसमें राष्ट्रीय हित की कीमत पर प्रधानमंत्री के करीबी मित्रों को और समृद्ध करने के लिए भारत की विदेश नीति का दुरुपयोग शामिल है। इसमें भारत के व्यावसायियों को अपनी महत्वपूर्ण संपत्तियों को बेचने के लिए मजबूर करने और अडानी को हवाई अड्डों, बंदरगाहों, रक्षा एवं सीमेंट जैसे क्षेत्रों में एकाधिकार बनाने में मदद करने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग शामिल है।

अन्य समाचार