सामना संवाददाता / उल्हासनगर
उल्हासनगर में व्याप्त समस्याओं और जनता के हित को ध्यान में रखकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के उल्हासनगर- पश्चिम के शहरप्रमुख कुलविंदर सिंह वैस उर्फ बिंदर पाऊ ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
उन्होंने `दोपहर का सामना’से बातचीत करते हुए कहा कि आज उल्हासनगर की जनता पानी, बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है। उल्हासनगर की अधिकांश सीमेंट की सड़कों को पानी की लाइन आदि के लिए तोड़ दिया जाता है। भूमिगत नाली के लिए सड़कों को जेसीबी से खोद दिया गया है। लेकिन उसे बनाया नहीं जा रहा है जिसके कारण शहर में आवागमन करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अव्यवस्था छाई हुुई है, उससे यही लगता है कि उल्हासनगर में बिना किसी योजना के शहर का कामकाज चल रहा है। इस शहर का कोई माई-बाप नहीं रहा है। शहर का विकास धीमी गति से चल रहा है। प्रदूषण चरम पर पहुंच गया है। उल्हासनगर सी ब्लाक, डाल्फिन क्लब से शांतिनगर, कल्याण से बदलापुर महामार्ग को जोड़ने वाली सड़क का काम वर्षों से शुरू है। लेकिन इस मार्ग का काम पूरा होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अधूरी बनी सड़कों के कारण वाहन चालक जहां पर जाम से परेशान होते है, वही सड़क के किनारे के दुकानदार और मकान में रहने वाले लोग धूल से परेशान है। शहरप्रमुख ने मनपा प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि उल्हासनगर की विकासशील योजनाओं को गति दें, अधर में लटकी सड़कों का काम तेज गति से पूरा किया जाए, बिजली पानी की समस्या को तत्काल दूर किया जाए अन्यथा शिवसेना तीव्र आंदोलन करेगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन पर होगी। उन्होंने कहा कि शिवसेना सभी जाति- धर्म को लेकर चलने वाली पार्टी है। अगर शहर की जनता की समस्याओं को तत्काल प्रभाव से दूर नहीं किया गया, तो शिवसेना जन-जन तक पहुंचकर सबको साथ लेकर कुंभकर्णी नींद में सो रहे प्रशासन को जगाएगी। शहरप्रमुख ने कहा कि उल्हासनगर शहर को प्रदूषण और नशामुक्त बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उल्हासनगर की समस्याओं को दूर करने के लिए शिवसेना सभी विभाग में जल्द ही कमेटी बनाएगी, एक कमेटी हर घर में जाकर उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयत्न करेगी। शहरप्रमुख कुलविंदर ने दावा किया कि शिवसेना उपनेता गुरुनाथ खोत, कल्याण जिला प्रमुख धनंजय बोडारे के नेतृत्व में उल्हासनगर मनपा पर शिवसेना का भगवा फहरेगा और शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की मशाल से उल्हासनगर में व्याप्त भ्रष्टाचार के अंधेरे को दूर किया जाएगा।