सामना संवाददाता / मुंबई
आगामी २३ जनवरी को अंधेरी में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) का भव्य महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह महासम्मेलन हिंदुत्व के ज्वलंत प्रतीक, हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे मार्गदर्शन करेंगे। उद्धव ठाकरे नए साल में पहली बार इस महासम्मेलन में अपने विचारों से शिवसैनिकों को दिशा देंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कार्यक्रम छत्रपति शिवाजी महाराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, आजाद नगर, वीरा देसाई रोड, अंधेरी (पश्चिम) में शाम ६ बजे आयोजित किया जाएगा। इस महासम्मेलन को लेकर शिवसैनिकों में भारी उत्साह है। पूरे महाराष्ट्र से शिवसैनिक बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं।
शिवसैनिकों में उत्साह
इससे महाराष्ट्र के राजनीतिक जगत में हलचल है। इस महासम्मेलन में उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के लिए नई दिशा और शिवसैनिकों को आगामी रणनीति की सीख देंगे। महासम्मेलन में शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं का भाषण भी होगा। कार्यक्रम को लेकर शिवसैनिकों में भारी उत्साह है।
बालासाहेब का जीवन चरित्र और क्रिकेट प्रतियोगिता
कार्यक्रम में बालासाहेब ठाकरे के जीवन पर आधारित दृश्य दिखाए जाएंगे, जो मराठी गौरव और आत्मसम्मान को दर्शाएंगे। साथ ही २१ और २२ जनवरी को आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेताओं को इस महासम्मेलन में सम्मानित किया जाएगा।