मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिभांडुप की श्रीराम कथा में हजारों की संख्या में पहुँचे श्रद्धालु

भांडुप की श्रीराम कथा में हजारों की संख्या में पहुँचे श्रद्धालु

मुंबई। उत्तर भारतीय महासंघ द्वारा भांडुप श्री राम कथा का भव्य आयोजन 14जनवरी से 19 जनवरी तक मंगला शुक्ला एवं एड. योगिता अनुपम दूबे के संयोजन में मारुती मंदिर, लेक रोड,भांडुप प. पर चल रहा है l
कथा वाचक श्री शिवानंद मिश्रा ‘सरस ‘ काशी वाले अपनी सरस वाणी से प्रभु श्रीराम की लीलाओं का वर्णन कर रहे हैँ l श्रीराम कथा हेतु लोकप्रिय सांसद संजय दिना पाटिल(भाऊ) ,पूर्व सांसद मनोज कोटक, शिवसेना शिंदे गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुलाब चंद दुबे, विधायक (आमदार) अशोक पाटिल ,पूर्व विधायक (आमदार) रमेश कोरगांवकर, पूर्व नगरसेवक सुरेश कोपरकर, लोकप्रिय मजदूर नेता परशुराम कोपरकर, समाजसेवी डॉ. बाबुलाल सिंह, सचिन सिंह,भाजपा नेता जयप्रकाश सिंह,रामनगीना यादव,सहित कई लोकप्रतिनिधी आमंत्रित हैं। आयोजन में राजेश मिश्रा,सुनील यादव,रमेश यादव,चंद्रवीर, मोहित सिंह, नितिन मिश्रा,गुलाब दूबे,सदाशिव चतुर्वेदी, विनय त्रिपाठी,सुधाकर मिश्रा, संतोष मौर्या,राकेश शुक्ला का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है l श्री राम कथा श्रवण हेतु भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हो रहे हैं l

अन्य समाचार