मुख्यपृष्ठनए समाचारएक व्यक्ति का एकतरफा किराया ३५,०००... महाकुंभ में महालूट!

एक व्यक्ति का एकतरफा किराया ३५,०००… महाकुंभ में महालूट!

-एयरलाइंस की खुलेआम लूट…रेलवे ने खड़े किए हाथ

सामना संवाददाता / मुंबई

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ २०२५ में शामिल होने के लिए फ्लाइट से जाना चाहते हैं तो आपको अपनी जेब कुछ ज्यादा ही ढीली करनी पड़ेगी। महाकुंभ में जाने वालों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जहां एक तरफ ट्रेनें फुल हैं और रेल प्रशासन ने अब और बुकिंग से हाथ खड़े कर लिए हैं। इसे देखते हुए लोगों ने एयर लाइंस का रुख किया है। ऐसी स्थिति में एयर लाइंस कंपनियों ने जमकर लूट शुरू कर दी है। अगले शाही स्नान की तारीखों से एक-दो दिन पहले फ्लाइट्स के किराए में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिल रही है। महाकुंभ को देखते हुए एयर लाइंस कंपनियों ने दिल्ली और मुंबई से प्रयागराज के हवाई किराए में सात गुना तक की वृद्धि कर दी है।
तीसरे शाही स्नान को देखते हुए मुंबई से प्रयागराज की फ्लाइट टिकट ३५,००० रुपए तक पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली से प्रयागराज के लिए भी हवाई टिकटों की कीमत २५००० से ३५००० रुपए तक पहुंच गई है। ऐसे में देखा जा सकता है कि शाही स्नान से एक-दो दिन पहले फ्लाइट का किराया ज्यादा है, जबकि शाही स्नान वाले दिन कम है।
महंगी टिकटों ने चौंकाया
दूसरे शाही स्नान से पहले महंगी एयरलाइन टिकटों ने यात्रियों को चौंका दिया है। देश की प्रमुख एयरलाइन कंपनियों ने अपनी टिकट कीमतों में लगभग ७ गुना तक की बढ़ोतरी कर दी है। २४ जनवरी से ३१ जनवरी के बीच की अवधि में हवाई यात्रा का किराया सामान्य दिनों की तुलना में काफी अधिक देखा जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं और यात्रियों के बजट पर भारी असर पड़ सकता है।
आसमान छू रही हैं टिकटों की कीमतें

प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है। बताया जाता है कि १३ जनवरी से अब तक करीब ७ करोड़ से अधिक लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ में कुल ६ स्नान होने हैं, जिसमें से तीन अमृत स्नान होंगे। पहला अमृत स्नान हो चुका है और दूसरा अमृत स्‍नान २९ जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर आयोजित होगा। महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने जहां कई स्‍पेशल ट्रेनें चलाई हैं, वहीं बहुत सी एयरलाइंस भी प्रयागराज के लिए डेली फ्लाइट्स का संचालन कर रही हैं।
महाकुंभ जाने वालों की भारी भीड़ की वजह से फ्लाइट टिकट की मांग भी बहुत बढ गई है। यही कारण है कि हवाई टिकट की कीमतें आसमान छू रही हैं। दूसरे अमृत स्‍नान के मौके पर तो दिल्‍ली से प्रयागराज के हवाई टिकट की कीमत सात गुना तक बढ़ चुकी है। २४ जनवरी से ३१ जनवरी के बीच की अवधि में हवाई यात्रा का किराया सामान्य दिनों की तुलना में काफी अधिक देखा जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं और यात्रियों के बजट पर भारी असर पड़ सकता है। खासकर २७ और २८ जनवरी के आसपास फ्लाइट टिकट बहुत ज्‍यादा महंगी हो गई है। महाकुंभ के लिए मुंबई और दिल्‍ली से इंडिगो, एयर इंडिया, अकासा एयर और स्‍पाइसजेट एयरलाइन कंपनियां उड़ानें संचालित कर रही हैं।
किस एयरलाइन की टिकट सस्‍ती
मोनी अमावस्‍या से दो दिन पहले यानी २७ और २८ जनवरी को फ्लाइट टिकट सबसे महंगी है। २७ जनवरी को दिल्‍ली-प्रयागराज रूट की इंडिगो फ्लाइट की कीमत २४,६४३ रुपए तो २८ जनवरी को २२,८५८ रुपए है। वहीं, एयर इंडिया की २७ जनवरी को टिकट २८,७३९ तो २८ जनवरी को ३१,५५७ रुपए में मिल रही है। अकासा एयरलाइंस २८ जनवरी के लिए दिल्‍ली-प्रयागराज फ्लाइट की टिकट २६,२६५ रुपए में दे रही है। स्‍पाइसजेट की टिकट की कीमत २७ जनवरी को २३,५९५ और २८ जनवरी को २१,२३३ रुपए है। इस तरह मौनी अमावस्‍या के अवसर पर स्‍पाइसजेट ही दिल्‍ली-प्रयागराज रूट पर सबसे सस्‍ती टिकट दे रही है।
दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे महाकुंभ
दूसरे शाही स्नान के मद्देनजर प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट्स की टिकटों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी गई है, खासकर २७ और २८ जनवरी के आसपास। महाकुंभ २०२५ में भारत समेत दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं, और १४ जनवरी को पहले अमृत स्नान के दौरान संगम पर साधु-संतों और श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। अब श्रद्धालु २९ जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर आयोजित दूसरे अमृत स्नान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

अन्य समाचार