मुख्यपृष्ठनए समाचाररु. ३० हजार में लिंग परीक्षण! ...भाजपा तेरे राज में, `बुलंदी' से...

रु. ३० हजार में लिंग परीक्षण! …भाजपा तेरे राज में, `बुलंदी’ से चल रहा `बेटी मिटाओ’ कार्यक्रम

जहां एक ओर यूपी में भाजपा सरकार `बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का कार्यक्रम जोर-शोर से चला रही है वहीं दूसरी ओर बुलंदशहर में एक अस्पताल में `बेटी मिटाओ’ का कार्यक्रम धड़ल्ले से चल रहा है। बुलंदशहर में हरियाणा और बुलंदशहर स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल ऑफिसर्स ने ज्वॉइंट ऑपरेशन के दौरान चंपा देवी हॉस्पिटल में लिंग परीक्षण का घिनौना खेल पकड़ लिया। हॉस्पिटल में दलालों की मदद से ३० हजार रुपए में गर्भवती महिला के गर्भ में लिंग का पता लगाया जा रहा था। पुलिस ने लिंग परीक्षण करने वाली हॉस्पिटल की मालकिन और दो दलालों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा डॉक्टर और दलालों के पास से ३० हजार रुपए भी बरामद किए गए। अचरज की बात तो यह है कि चंपा देवी हॉस्पिटल के बाहर `बेटी बचाओ, जीवन सजाओ, बेटी पढ़ाओ, खुशहाली लाओ’ लिखा था, जबकि हॉस्पिटल के अंदर `बेटी मिटाओ’ कार्यक्रम चलाया जा रहा था।
टीम के मुताबिक, हॉस्पिटल में गर्भ गिराने की किट भी भारी मात्रा में मिली। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि हॉस्पिटल में लिंग परीक्षण के साथ बेटियों को गर्भ में मारने का काम भी चल रहा था। छापामार टीम में शामिल एसीएमओ बुलंदशहर डॉक्टर गौरव ने बताया कि पलवल हरियाणा की रहने वाली नीलम को १४ सप्ताह का गर्भ था। हरियाणा की टीम ने नीलम को मरीज बनाकर गर्भ की जांच कराने के लिए भेजा था। गर्भवती महिला नीलम दलाल कपिल और राजबीर के संपर्क में आई। दोनों दलाल महिला को लेकर बुलंदशहर आवास विकास कालोनी में स्थित चंपा देवी हॉस्पिटल लेकर पहुंच गए। हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर निधि शर्मा ने अल्ट्रासाउंड मशीन से नीलम के गर्भ की जांच की और गर्भ में लड़के के होने की जानकारी दी। इसी दौरान हरियाणा और बुलंदशहर स्वास्थ्य विभाग की टीम हॉस्पिटल पहुंच गई।

अन्य समाचार