मुख्यपृष्ठनए समाचारवाराणसी हाइवे पर चौबेपुर टोल प्लाजा पर कार में लगी आग

वाराणसी हाइवे पर चौबेपुर टोल प्लाजा पर कार में लगी आग

उमेश गुप्ता/वाराणसी

गाजीपुर-वाराणसी राजमार्ग पर स्थित चौबेपुर के कैथी टोल प्लाजा पर एक कार में अचानक आग लग गई। घटना उस वक्त हुई जब वाहन चालक टोल के लिए लाइन में खड़ा था। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और टोल प्लाजा के केबिन को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।

बता दे कि वाराणसी से गाजीपुर जा रही एक कार में अचानक आग लगी। आग के तेज लपटों को देखकर मौके पर जमा हुए लोग दूर खड़े होकर वीडियो बनाने और तस्वीरें लेने लगे, लेकिन कोई भी पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। गनीमत रही कि कार सवार लोग सुरक्षित हैं।आग की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन आग के विकराल रूप को देखकर चौबेपुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। इस घटना के कारण वाराणसी से गाजीपुर हाईवे पर काफी देर तक आवागमन प्रभावित रहा।पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने आग को नियंत्रित करने की कोशिश की और स्थिति सामान्य करने के प्रयास जारी हैं। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणालियों की अहमियत को उजागर किया।

अन्य समाचार