मुख्यपृष्ठग्लैमरबोलते हैं संस्कार

बोलते हैं संस्कार

अपनी मधुर मुस्कान से लोगों का दिल जीतनेवाली रेणुका शहाणे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिनमें रेणुका अपने दोनों बेटों शौर्यमान और सत्येंद्र के साथ एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं। वीडियो में उनके दोनों बेटे कुर्ता और पायजामा पहने अपनी-अपनी बैग पीठ पर टांगे हुए नजर आ रहे हैं, जबकि रेणुका लाल रंग की बनारसी साड़ी में सीधा पल्ला लिए भारतीय नारी वाली वाइब दे रही हैं। रेणुका को एयरपोर्ट पर देखने के बाद जहां पैप्स पीछे रुक गए, वहीं रेणुका ने न केवल उन्हें बुलाया, बल्कि बेटों के साथ उन्होंने पोज भी दिया। वीडियो को देखने के बाद यूजर ने लिखा, ‘खूब पैसा होने के बावजूद इन्होंने अपने बेटों को बहुत ही साधारण तरीके से बड़ा किया है।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘घर के संस्कार बोलते हैं।’ एक ने लिखा, ‘क्या इस खूबसूरत अटायर में ये सुंदर नहीं लग रही या मॉडर्न नहीं लग रहीं। ये ही संस्कार हैं।’ एक ने लिखा, ‘अच्छी परवरिश दी है। संस्कार उसके प्रभाव नजर आते हैं।’ वहीं कुछ लोग रेणुका की मुस्कुराहट और उनकी सादगी पर भी फिदा हो गए।

अन्य समाचार