सरकारी हॉस्पिटलों में लापरवाही के कई मामले सामने आते है, जहां पर मरीजों को अपनी जान तक गंवानी पड़ती है, लेकिन निजी हॉस्पिटलों में भी अब ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। आगरा के एक हॉस्पिटल ने एक बच्चे को एक्सपायर्ड वैक्सीन लगा दी। इस घटना के बाद परिजनों ने काफी नाराजगी जताई और डॉक्टर के केबिन में घुसकर हंगामा किया। इस दौरान डॉक्टर ने कहा कि गलती हो गई, इससे कुछ नहीं होगा। इस घटना के बाद काफी बवाल मच गया। बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल के कंपाउंडर ने यह लापरवाही की है।
जानकारी के मुताबिक, आगरा के कमला नगर स्थित मैटरनिटी एंड चाइल्ड केयर सेंटर में कावेरी कुंज के रहनेवाले प्रतीक गर्ग अपने २६ महीने के बेटे तानुष गर्ग को वैक्सीन लगवाने के लिए यहां गए थे। इस हॉस्पिटल को डॉ. सुनील अग्रवाल और डॉ. संध्या अग्रवाल संचालित करते हैं। बच्चे के पिता का कहना है कि ४,३०० रुपए लेकर उनके बच्चे को एक्सपायर्ड वैक्सीन लगा दी गई। इस वीडियो को सोशल मीडिया `एक्स’ पर शेयर किया गया है।
बच्चे के पिता प्रतीक का कहना है कि उन्होंने जब वैक्सीन का कवर देखा तो वो वैक्सीन एक्सपायर्ड निकली। वैक्सीन दो महीने पहले ही एक्सपायर हो चुकी थी। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर के कैबिन में जाकर उनसे जवाब मांगा। इसका वीडियो भी बना लिया जिसमें परिजन और डॉक्टर के बीच बातचीत है। वीडियो में देख सकते है की जब डॉक्टर से पूछा जाता है, क्या किया, तो डॉक्टर कहते है , `गलती हो गई, तो परिजन कहते है, तुमने तो कह दिया, गलती हो गई, इसके बाद डॉक्टर कहते है, `अरे भाई कोई नुकसान नहीं करेगी।