कहते हैं, नाई चाहे जितना अच्छा हो, वो खुद से अपना बाल नहीं काटता, किसी और से कटवाता है। उसी प्रकार डॉक्टर खुद से अपना ऑपरेशन नहीं करता, उसे दूसरे डॉक्टर की जरूरत पड़ती है। हालांकि, ताइवान के एक डॉक्टर ने इस बात को गलत साबित कर दिया है। उसने अपनी पत्नी को खुश करने के लिए खुद से अपना एक ऑपरेशन कर नसबंदी कर ली और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दिया।
खबरों के मुताबिक, ताइवान में प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर चेन वी-नॉन्ग ने खुद से अपनी नसबंदी करते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ३ बच्चों के पिता चेन ने कहा कि उनकी पत्नी ज्यादा बच्चे नहीं चाहती थी इसलिए उन्होंने बीवी को खुश करने के लिए नसबंदी कर ली। चेन ने ऑपरेशन से पहले एनिस्थीसिया भी खुद ही लगाया था। रिपोर्ट के अनुसार, इस ऑपरेशन को उन्होंने वैâमरे में रिकॉर्ड किया और फेसबुक पर पोस्ट कर दिया, जिससे लोग उसे देखकर प्रोसेस को समझ सकें।
चेन का वीडियो वायरल हो गया और उसे ४० लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। कई लोगों ने उनके हिम्मत की तारीफ की, पत्नी के प्रति प्यार की तारीफ की, पर कई लोगों ने चिंता भी जाहिर की। लोगों ने कहा कि ऐसा करना सुरक्षित नहीं है और कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। कुछ लोगों ने तो उन्हें ताइवान का सबसे निडर व्यक्ति बता दिया। शख्स किसी भी तरह के कानूनी पचड़े में नहीं फंसा क्योंकि वो डॉक्टर था और उसके पास सर्जरी करने का भी लाइसेंस था।