सामना संवाददाता / भोपाल
सीधी में बीजेपी विधायक रीति पाठक ने सार्वजनिक रूप से उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल की खिंचाई कर दी और मंच से सरेआम डिप्टी सीएम की क्लास लगा दी। उन्होंने मंच पर मौजूद उप मुख्यमंत्री की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की खामियां गिनाई। ये कहते हुए कि अस्पताल के विकास के लिए विधायक निधि से मेरे द्वारा जारी हुई ७ करोड़ रुपए की राशि गायब हो गई। इस सवाल के बाद मानो डिप्टी सीएम की सिट्टी-पिट्टी ही गुल हो गई। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग को ६ से ७ बार पत्र लिखा, लेकिन आपकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला। चूंकि राजेंद्र शुक्ल डिप्टी सीएम होने के साथ स्वास्थ्य मंत्री भी हैं, जो रीवा से विधायक हैं, तो रीति पाठक ने सीधे शब्दों में ये भी कह दिया कि आप रीवा से निकलकर सीधी में भी विकास कीजिए। भाजपा विधायक के इस सवाल से ये बात साफ हो गई है कि भाजपा सरकार में उनके विधायक ही पीड़ित हैं। ऐसे में जिस सरकार में अपनी ही पार्टी के विधायकों की बात नहीं सुनी जाती हो, वहां जनता की आवाज भला सरकार के कान तक वैâसे पहुंचेगी?