विक्रम सिंह / सुलतानपुर
अयोध्या स्थित श्रीरामजन्मभूमि मंदिर प्राणप्रतिष्ठा के पहली वर्षगांठ कुशनगरी में उल्लासपूर्वक मनाई गई।विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष डॉ. कुंवर दिनकर प्रताप सिंह के संयोजन में भव्य दीपोत्सव मना। सीताकुंड धाम को श्रद्धालुओं ने आकर्षक रंगोली व २१०० दीपों से जगमग कर दिया। पूरा धाम मां गोमती व जयश्रीराम के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ। उपस्थित श्रद्धालुओं ने भव्य दीपोत्सव को अपने-अपने कैमरे में कैद किया। इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी डा. रमाशंकर मिश्र, सुदीप पाल सिंह, डा. सुधाकर सिंह, गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्रप्रताप सिंह मदन, शालिनी कसौधन, दिनेशानंद महाराज, नगर विधायक विनोद सिंह की पत्नी आशा सिंह, डा. आशीष द्विवेदी, डॉ, विनय मिश्रा, राकेश सिंह दद्दू, राजेश पाठक, विकास शर्मा, आलोक तिवारी, कुलदीप, सलिल धुरिया, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।