उमेश गुप्ता / वाराणसी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देश के पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से सपा कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश है। सपा कार्यकर्ताओं ने नगर में जगह जगह जुलूस निकालकर जमकर नारेबाजी की। वहीं पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र देकर मुलायम सिंह पर टिप्पणी करने वाले हनुमानगढ़ी मंदिर अयोध्या के पुजारी राजू दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि नेताजी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट से लाखों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। नेताजी का सम्मान गैर राजनातिक दलों के लोग भी करते हैं। समाजवादी पार्टी में आस्था रखने वाले करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। यह टिप्पणी न केवल अपमानजनक है, बल्कि समाज में वैमनस्य और सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का भी काम करती है। राजू दास ने पहले भी सोशल मीडिया पर भड़काऊ और समाज को विभाजित करने वाले पोस्ट किए हैं। उसकी ऐसी गतिविधियों से समाज में सौहार्द बिगाड़ने का खतरा बना रहता है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस कमिश्नर, वाराणसी को पत्र लिखकर राजू दास पुत्र अज्ञात, निवासी अयोध्या के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। पत्र में यह भी बताया गया है कि ऐसी टिप्पणियों से सांप्रदायिक तनाव पैदा हो सकता है, जिसे रोकने के लिए आरोपी को गिरफ्तार करना आवश्यक है। दरअसल, महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव की फोटो लगी है। इस पर राजूदास ने टिप्पणी की है। इससे सपा कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश है।