मुख्यपृष्ठनए समाचारमोदी से किनारा, पन्नू को न्योता! ...ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में...

मोदी से किनारा, पन्नू को न्योता! …ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ था खालिस्तानी आतंकी!

-वायरल वीडियो पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, अब मौन क्यों हैं पीएम मोदी?
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि २० जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन `सिख फॉर जस्टिस’ के कुख्यात खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू भी शामिल हुआ था। हालांकि, इस शपथ समारोह में हिंदुस्थान के पीएम नरेंद्र मोदी शामिल नहीं हुए थे। उनकी अनुपस्थिति को लेकर तरह-तरह के कारण बताए जा रहे थे। यहां तक कहा गया था कि पीएम मोदी को आमंत्रण ही नहीं मिला। अगर ये खबर सच है तो ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि मोदी के `परममित्र’ ट्रंप ने मोदी को ठेंगा और पन्नू को न्योता दिया है।
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार २० जनवरी को अमेरिका के ४७वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म `एक्स’ पर आतंकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पन्नू को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाते हुए देखा गया है। प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के जनरल काउंसल पन्नू ने कथित तौर पर `द लिबर्टी बॉल’ में आधिकारिक शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उसे आधिकारिक तौर पर आमंत्रित नहीं किया गया था। लेकिन उसने किसी संपर्क के माध्यम से शपथ ग्रहण समारोह का टिकट हासिल कर लिया था। वीडियो के ऑनलाइन सामने आने के बाद, कई भारतीय यूजर्स ने नाराजगी व्यक्त की।

क्या भारत सरकार सिर्फ मूकदर्शक बनी रहेगी
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पन्नू का वीडियो शेयर करते हुए भारत सरकार से आतंकी के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है। सुप्रिया श्रीनेत ने बुधवार को `एक्स’ पर लिखा, `खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के `लिबर्टी बॉल’ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया। पन्नू खालिस्तान की जय-जयकार करता भी नजर आ रहा है। क्या भारत सरकार सिर्फ मूकदर्शक बनी रहेगी या हम इस पर आपत्ति जताएंगे? क्या हमारी भूभागीय अखंडता के खिलाफ साजिश रचने वालों का अमेरिका द्वारा सत्कार करना सही है? या प्रधानमंत्री मोदी अडानी को बचाने के लिए यह कीमत चुकाने को भी तैयार हैं?’

अन्य समाचार