सामना संवाददाता / मुंबई
सरकारी वाहनों के स्टाफ की लापरवाही अब जानलेवा होती जा रही है। चाहे वे बेस्ट की बसें हों, नगरपालिकाओं के कचरा ट्रक या सरकारी परिवहन के अन्य वाहन, उनकी लापरवाही से रोज निर्दोष लोगों की जान जा रही है। शुक्रवार को ठाणे के दिवा इलाके में एक और दर्दनाक हादसा हुआ, जब ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के कचरा टेंपो ने ७९ वर्षीय बुजुर्ग सीताराम सखाराम टोटम को कुचल दिया। सरकारी वाहनों की लापरवाही ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि कब तक आम लोगों की जान खतरे में रहेगी। स्थानीय लोग इन घटनाओं से आक्रोशित हैं और सख्त नियम लागू करने की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि यह घटना तुलजा भवानी मंदिर के पास हुई, जब बुजुर्ग कचरा फेंकने गए थे। चालक मनोज कदम ने वाहन को पीछे लेते समय बुजुर्ग को नहीं देखा और उन्हें कई मीटर तक घसीटता चला गया। मौके पर मौजूद सफाईकर्मी ने गाड़ी रुकवाई, लेकिन तब तक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हर बार दोहराई जा रही लापरवाही
यह पहली घटना नहीं है। इसी महीने की शुरुआत में कल्याण में मनपा के कचरा ट्रक ने एक महिला और उसके बच्चे को कुचल दिया था, वहीं बेस्ट बसों से जुड़े हादसे भी लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले साल मुंबई में बेस्ट की बसों से हुए ६३ हादसों में २१ लोग अपनी जान गवां बैठे।
नियमों की अनदेखी बनी वजह
सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि गाड़ी का अलार्म चालू था, लेकिन बुजुर्ग उसे समय पर सुन नहीं सके। ऐसे हादसे ड्राइवरों की लापरवाही और सुरक्षा प्रोटोकॉल की अनदेखी को उजागर करते हैं।