मुख्यपृष्ठटॉप समाचारडॉ. बाबासाहेब आंबेडकर और संविधान का अपमान करनेवालों को जगह दिखाएंगे!.. उद्धव...

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर और संविधान का अपमान करनेवालों को जगह दिखाएंगे!.. उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर दागी तोप

-गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर की संविधान और भारत माता की पूजा

– मुंबई में निकाली गई संविधान यात्रा

सामना संवाददाता / मुंबई

महामानव डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने देश को संविधान दिया, उस महापुरुष का अपमान करनेवाले और उसके संविधान को न माननेवाले तानाशाहों के खिलाफ हम खड़े हैं। आज हमारे अधिकार छीन लिए गए और तानाशाहों ने देश पर कब्जा कर लिया है।
ऐसी जोरदार गर्जना शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने की। दादर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष संविधान और भारत माता की प्रतिमा की पूजा की गई और साथ ही संविधान यात्रा निकाली गई। उद्घाटन के दौरान उद्धव ठाकरे ने जमकर भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

फैशन क्या होता है हम तुम्हें दिखाएंगे

-डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान करनेवालों को जगह दिखाएं

-उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के लोगों से किया आह्वान

संविधान यात्रा के दौरान उपस्थित शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि स्वतंत्रता हमें किस कीमत पर मिली है, यह कई लोगों को पता ही नहीं है। कुछ के हिसाब से एक साल पहले तो कुछ लोगों के हिसाब से १० साल पहले स्वतंत्रता मिली है।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई में लोगों ने बलिदान दिया, इसकी कल्पना भी उन्हें दुर्भाग्य से नहीं है और आज ऐसे लोगों के हाथ में ही देश की कमान है। उन्हें जो लगता है वैसा अर्थ लगा रहे हैं। कुछ लोगों को लगता है कि राम मंदिर बनने के बाद देश आजाद हुआ है तो कुछ लोगों को लगता है कि जबसे वे सत्ता में आए हैं तब से देश आजाद हुआ है, जबकि यह लोग देश की आजादी ही नहीं किसी भी लड़ाई में नहीं उतरे हैं। आज गणतंत्र दिवस को ७५ वर्ष हो रहा है। जिस दिन संविधान लागू किया गया, इस संविधान को जिसने लिखा उस महान पुरुष के लिए ये लोग कहते हैं कि आंबेडकर, आंबेडकर कहना एक फैशन हो गया है अरे… इस बार हम तुम्हें दिखाएंगे कि पैâशन क्या होता है। हम तुम्हें तुम्हारी जगह दिखाएंगे। तुम लोगों में इतनी हिम्मत कहां से आई कि तुमने बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान किया, आज तक इतनी हिम्मत किसी ने नहीं दिखाई। उन्होंने कहा कि इस महाराष्ट्र का कर्तव्य है कि बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान करनेवालों को उनकी जगह दिखाएं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज यहां उपस्थित लोगों का उत्साह देखकर मुझे कुछ बोलने की जरूरत नहीं है।
हम भगवा को कलंकित होने नहीं देंगे
उन्होंने कहा कि सिर पर भगवा टोपी और हाथ में तिरंगा झंडा लेकर लोग यहां उपस्थित हुए हैं, लेकिन कुछ लोग भगवा को कलंक लगाने का प्रयास कर रहे हैं, पर हम भगवा को कलंकित होने नहीं देंगे। उसे कलंकित करनेवाले को किसी ने अब तक जन्म नहीं दिया है। इस तेजस्वी और ओजस्वी ऊर्जा से भरे भगवे रंग का उत्साह ऐसा ही रहेगा। इस दौरान उन्होंने ईवीएम मशीन में गड़बड़ी करनेवाले भाजपा और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि २५ तारीख विश्व मतदान दिवस भी है, लेकिन आज मतदाताओं की कोई कीमत बची है क्या? यहां मतदाता नाम का कोई प्राणी है, ऐसा सोचकर कामकाज किया जा रहा है।
आज हमारा मूलभूत अधिकार छीन लिया गया
उन्होंने कहा कि आज हमारे मूलभूत अधिकार को छीन लिया गया है। उन्होंने कहा कि एक समय था कि मतदाता को पता चलता था कि उसने किसको वोट दिया है और यह उसका अधिकार होता था लेकिन आज बटन दबाया, पर्ची निकाली और वोट चला गया। वोट किसे गया यह जानने का अधिकार हमें नहीं है। वोट की रसीद मिलने के बाद भी आयोग उन रसीदों की गिनती नहीं करती है। इतना ही नहीं, मतदान केंद्र पर वीडियो भी मांगने का अधिकार नहीं है। आज सबके सब लाचार हैं, लेकिन हमारे साथ बालासाहेब ठाकरे का विचार और भगवा है। इन गद्दारों को जगह दिखाने की जवाबदारी हम सबकी है। इस कार्यक्रम में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद अरविंद सावंत, विनायक राऊत, शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे सहित कई लोग उपस्थित थे।

अन्य समाचार