रायपुर। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई प्रवक्ता संजय नाग ने जानकारी दी कि रायपुर नगर निगम के महापौर पद पर पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी ज्योति सिंह को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और उनकी जीत पूरी तरह से सुनिश्चित है। साथ ही रायपुर के तीन वार्डों में पार्टी के पार्षद प्रत्याशी लक्ष्मी शर्मा, सतीश निर्मलकर और साईं प्रजापति को भी व्यापक जनता समर्थन प्राप्त हो रहा है।
संजय नाग ने कहा कि शिवसेना की नीति और विचारधारा के प्रति जनता में गहरी आस्था है और यही कारण है कि पार्टी के प्रत्याशी हर क्षेत्र में जनता का भरोसा जीतने में सफल रहे हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि शिवसेना की मेहनत और कार्यकर्ताओं के उत्साह के साथ महापौर और पार्षद पदों पर पार्टी की जीत निश्चित है।
“जय शिवसेना, तय शिवसेना” के नारे के साथ पार्टी पूरी तरह से चुनावी मैदान में उतरी है और पार्टी के उम्मीदवार जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ऐसा उन्होंने कहा।