विक्रम सिंह / सुलतानपुर
सनातनधर्मी महज तीर्थराज प्रयाग और महाकुंभ में त्रिवेणी पर ही नहीं प्रमुख धार्मिक नदियों के तटों पर भी स्नान पर्व पर उमड़ रहे हैं। सोमवार को कुशनगरी सुलतानपुर में भी हजारों की संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने रामायणकालीन सीताकुंड स्थित आदिगंगा गोमती में डुबकी लगाई।
गोमतीमित्र मंडल ने एक बार पुनः अपनी जिम्मेदारियों को सकुशल निभाया। भोर से ही ये सिलसिला शुरू हुआ जो अनवरत पूर्वाह्न दस बजे तक चलता रहा। सीताकुंड धाम पर मौजूद रहकर गोमती मित्रों ने एक दिन पूर्व से ही बसंतपंचमी स्नान पर्व के लिए व्यवस्था शुरू कर दी थी। धाम परिसर से लेकर तट तक संत कुमार प्रधान के नेतृत्व में गोमती मित्र सफाई व्यवस्था संभाले हुए थे तो मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी तट पर मौजूद रहकर आने वाले बच्चों और बुजुर्ग श्रद्धालुओं की मदद करने में लगे थे। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह पूरी व्यवस्था पर अपनी निगाह बनाए हुए थे। नौ बजे तक लगातार स्नान-ध्यान का क्रम चलता रहा। इसके बाद भी श्रद्दाहलुओं के आने का क्रम लगातार बना हुआ था। अच्छी बिक्री की आस में कुछ दुकानदारों ने भी अपनी दुकान लगाई थी। मुन्ना सोनी, दिनकर सिंह, राम क्विंचल मौर्य, आलोक तिवारी, विपिन सोनी, दाऊजी, सुजीत कसौधन, विकास शर्मा, अर्जुन यादव आदि लगातार सेवा में लगे रहे।