दीपक तिवारी / विदिशा
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज आवेदनोें को गंभीरता से नहीं लेेने, एक विभाग से दूसरे विभाग को शिफ्ट करते रहने के कारण शिकायत सौ दिवस की हो जाने पर असंतोष जाहिर करते हुए संबंधित विभागों के आठ अधिकारियों को शोकाॅज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सबको सचेत करते हुए चेतावनी दी है कि सुधार परलिक्षित नहीं होने पर निलबंन व आर्थिक दंड दोनों कार्यवाहियां की जाएंगी।
जिन अधिकारियों को शोकाज नोटिस दिए गए हैं, उनमें नटेरन बीआरसी ईश्वरप्रसाद शर्मा, बीईओ ग्यारसपुर जीएफ मिंज, जनपद सीईओ ग्यारसपुर जितेन्द्र कुमार जैन, बासौदा जनपद पंचायत सीईओ भगवान सिंह राजपूत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बासौदा के सहायक यंत्री अमर दाहिया, वन विभाग विदिशा की परिक्षेत्र अधिकारी श्रीमती मुस्कान शिवहरे, नटेरन कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती मीना सोनी और जनपद पंचायत नटेरन सीईओ जितेंद्र सिंह धाकरे शामिल हैं।
कलेक्टर ने जिले में दर्ज सीएम हेल्पलाइन की पांच प्रमुख ऐसी शिकायतें, जिनका निराकरण एल वन स्तर पर होना था, किंतु एल वन के द्वारा निराकरण की जगह दूसरे विभाग को शिफ्ट कर दी, फिर दूसरे विभाग ने तीसरे को शिफ्ट कर दी और तीसरे ने फिर पहले विभाग को शिफ्ट कर दी। इस प्रकार शिकायत निराकरण की जगह इधर-उधर शिफ्ट होती रही। ऐसी कार्य प्रणाली को क्रियान्वित करने वाले सभी जिला खण्ड व एल वन स्तर के अधिकारियों को शोकाॅज नोटिस जारी किए गए हैं।