मुख्यपृष्ठनए समाचारसभी बिकाऊ नहीं होते... निष्ठावान सूरज पर शिवसेना को गर्व है! ...उद्धव...

सभी बिकाऊ नहीं होते… निष्ठावान सूरज पर शिवसेना को गर्व है! …उद्धव ठाकरे ने की तारीफ

सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेना सचिव सूरज चव्हाण १३ महीनों के बाद जमानत पर रिहा होकर बाहर आए। आर्थर रोड जेल से बाहर आने के बाद सूरज चव्हाण अपने परिवार के साथ सीधे मातोश्री पहुंचे और उन्होंने शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे का आशीर्वाद लिया। उन्होंने शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे से भी मुलाकात की। उद्धव ठाकरे ने सूरज की तारीफ करते हुए कहा कि सभी लोग बिकाऊ और गद्दार नहीं होते। सूरज जैसे सच्चे निष्ठावंत शिवसैनिक ने बता दिया है। शिवसेना को सूरज और उसके परिवार पर गर्व है।
सूरज चव्हाण के रिहा होने की खबर मिलते ही जेल के बाहर कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। चव्हाण के माता-पिता, पत्नी व दो बच्चे भी उपस्थित थे। सूरज चव्हाण के मातोश्री में पहुंचते ही आदित्य ठाकरे उनसे मिलने आए और सूरज चव्हाण ने उन्हें गले लगा लिया। उस वक्त वे भावविह्वल हो गए थे। उसके बाद उन्होंने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। उद्धव ठाकरे ने सूरज चव्हाण की तारीफ करते हुए कहा कि शिवसेना को उन पर अभिमान है और आज जिस दिन उनके बेटे का जन्मदिन है, इस अवसर पर पिता का बेटे से मिलना एक आनंद का अद्भुत पल है।

अन्य समाचार