मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ
यूपी के अयोध्या की मिल्कीपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक फोटो सोशल मीडिया पर जारी की है, जिसमें अखिलेश यादव द्वारा कहा गया है कि चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले और अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए। अखिलेश यादव की तरफ से इसे जारी होते ही पुलिस महकमे को सफाई देने के लिए आना पड़ा। उसने अखिलेश यादव के आरोपों का खंडन किया है। एसएसपी राजकरन नय्यर के अनुसार, एक राजनीतिक दल के फर्जी वोटिंग की शिकायत पर मतदान अभिकर्ता का परिचय पत्र चेक किया गया। किसी मतदाता का परिचय पत्र चेक नहीं किया गया। फिलहाल, आरोप-प्रत्यारोपों के बीच मिल्कीपुर चुनाव शांति चल रहा है। मिल्कीपुर में उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा अपनी जमानत नहीं बचा पाएगी। ये चुनाव मिल्कीपुर की जनता और योगी सरकार के बीच का है। सीएम योगी को जनता पर भरोसा नहीं है। ये अधिकारियों के सहारे दबाव डालकर चुनाव जीतना चाहते हैं, लेकिन ये सब हथकंडे काम नहीं आने वाले हैं। सांसद ने कहा कि मिल्कीपुर में कई जगह पर ईवीएम खराब हुई। सपा के बूथ एजेंटों को भगा दिया गया और कई जगहों पर फर्जी मतदान हुआ है। उन्होंने बूथ नंबर 412 पर मिल्कीपुर के एसडीएम पर सपा कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप लगाया है। कहा कि एसडीएम ने धमकी देते हुए कहा कि यहां से भाग जाओ नहीं तो जिस तरह तुम्हारा सांसद रो रहा था, चुनाव बाद तुम्हें भी रोना पड़ेगा।
मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए मतदान के दौरान सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद की ग्राम प्रधान से नोक-झोंक हो गई। घटना का भी वीडियो सोशल मीडिरू पर वायरल हो रहा है। आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा, “सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। पुलिस गश्त कर रही है। पर्याप्त बल मौजूद है। अभी तक सभी जगह मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। संवेदनशील स्थानों पर अर्धसैनिक बल पहले से ही तैनात हैं। यदि कोई कानून के विरुद्ध काम करेगा तो कार्रवाई की जाएगी।“ मिल्कीपुर विधानसभा में सुबह 11 बजे तक 29.86 प्रतिशत वोट पड़ चुका है।