राजेश जायसवाल / मुंबई
पिछले साल महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में महायुति को मिली जीत का श्रेय लाडकी बहिन योजना को दिया जाता है। इस योजना के तहत महिलाओं को १,५०० रुपए दिए जाते हैं, लेकिन अब महायुति सरकार ने लाडकी बहिन योजना को लेकर एक नई शर्त रखी है। लाडली बहना योजना के तहत अब वो महिलाएं पात्र नहीं होंगी, जिनके पास गाड़ी होगी। यानी चार पहिया वाहन मालिक महिलाओं को अब लाडकी बहिन योजना का लाभ नहीं मिलने वाला है।
बता दें कि लाडकी बहिन योजना को पिछली सरकार ने अगस्त २०२४ में शुरू किया था। इसके तहत पात्र महिलाओं को हर महीने १,५०० रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। नवंबर २०२४ में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद यही बात कही जा रही थी कि सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति की जीत में इस योजना की अहम भूमिका रही, जबकि चुनाव प्रचार के दौरान महायुति गठबंधन ने कहा था कि इस राशि को बढ़ाकर २,५०० रुपए किया जाएगा, परंतु सत्ता में आने के बाद भी इसे बढ़ाया नहीं गया, जिसे लाडकी बहनों के साथ वादाखिलाफी से जोड़ा जा रहा है।
ये है लाडकी बहिन योजना की पात्रता
‘लाडकी बहिन योजना’ के लिए कुछ पात्रता तय की गई है। इस योजना का लाभ सिर्फ महाराष्ट्र में रहने वाली महिलाओं को ही दिया जाता है। योजना में केवल उन्हीं महिलाओं को लाभ मिलेगा, जिनकी उम्र २१ से ६५ वर्ष के बीच होगी। योजना का लाभ लेने के लिए महिला की पारिवारिक इनकम ढाई लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अगर महिला के परिवार में ट्रैक्टर या कोई चार पहिया वाहन है, तो महिला को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
इसके अलावा लाडकी बहिन योजना में विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता और निराश्रित महिला को योजना का लाभ मिलता है। महिला के परिवार में कोई भी व्यक्ति इनकम टैक्स भरता है तो उस महिला को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
विपक्ष ने साधा सरकार पर निशाना
कांग्रेस ने महायुति सरकार के इस फैसले को बिलकुल गलत ठहराया है। कांग्रेस का कहना है कि कई ऐसी महिलाएं हैं, जिन्होंने कोरोना महामारी आने से पहले गाड़ी ली थी, लेकिन महामारी के बीच उनकी नौकरी चली गई। अब वह उस गाड़ी की ईएमआई भर पाने की भी स्थिति में नहीं हैं। ऐसे लोगों के पास कार तो है, लेकिन नौकरी या आय नहीं। ऐसे लोगों को अयोग्य कैसे ठहराया जा सकता है? वहीं एकनाथ शिंदे ने महायुति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए कहा कि राज्य में योजना बिना किसी रुकावट के जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि लाडकी बहिन योजना के तहत महिलाओं के खाते में पैसे आते रहेंगे। अगली किस्त जल्द ही भेजी जाएगी, अब लाभार्थियों को अगली किस्त का इंतजार है।