मुख्यपृष्ठअपराधरेलवे स्टेशन और बस डिपो पर भीड़ का फायदा उठाकर करते थे...

रेलवे स्टेशन और बस डिपो पर भीड़ का फायदा उठाकर करते थे चोरी…रेलवे पुलिस ने दो शातिर चोरों से 42 मोबाइल किए बरामद

सामना संवाददाता / कल्याण

भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जेबकतरे और मोबाइल चोर सक्रिय रहते हैं, जो यात्रियों की जरा सी लापरवाही का फायदा उठाकर उनके मोबाइल फोन पार कर देते हैं। ऐसे ही दो शातिर चोरों को कल्याण रेलवे क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है, जो रेलवे स्टेशन, बस डिपो और अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर मोबाइल चोरी कर फरार हो जाते थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कर्नाटक निवासी चिन्ना पुसला और आंध्र प्रदेश निवासी अशोक आवुला के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 42 चोरी किए गए मोबाइल बरामद किए हैं। जांच में सामने आया है कि ये दोनों आरोपी चोरी के मोबाइल इकट्ठा कर अपने गांव भागने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। अब तक कुल 23 चोरी के मामलों का खुलासा हो चुका है और पुलिस को संदेह है कि आरोपियों से और भी मोबाइल बरामद हो सकते हैं।
रेलवे पुलिस यात्रियों से सतर्क रहने और अपने कीमती सामानों का विशेष ध्यान रखने की अपील कर रही है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इस गिरोह से और लोग तो नहीं जुड़े हैं।

अन्य समाचार