-सपा कार्यकर्ताओं को बूथ से भगा दिया जा रहा…पीठासीन अधिकारी डाल रहे वोट!
मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ
सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में सरकार के दबाव में बड़े पैमाने पर बूथ कैप्चरिंग हो रही है। छांट-छांट कर ऐसे लोगों को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है, जो भाजपा में काम करने वाले रहे या भाजपा नेताओं के रिश्तेदारों की ड्यूटी लगी है। हमारे पोलिंग एजेंटों को हटा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लगभग 250 बूथों पर कब्जा कर लिया गया है। मैं इस संबंध में लगातार चुनाव आयोग को शिकायत कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं जनता जनार्दन के भरोसे हूं। भाजपा को बुरी तरह से हराऊंगा। भाजपा को इतनी बुरी तरह हराऊंगा कि उनकी जमानत नहीं बचेगी। हमारे कार्यकर्ताओं से कहा जा रहा है कि भाग जाओ नहीं तो ऐसे डाल देंगे जेल में कि जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। पीठासीन अधिकारी भाजपा के पक्ष में वोट डाल रहे हैं।
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के मतदान के दिन सपा कार्यकर्ता व समाजसेवी प्रदीप यादव को एसएचओ द्वारा गाली देने का ऑडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में एसएचओ पूंछ रहे हैं कि कहां दारू बांट रहे हो। प्रदीप यादव कहते हैं कि कहां सर हम दारू बांट रहे हैं सर, साहब मैं घर पर हूं, ऑन कैमरा बैठा हूं। जो मैं बतला रहा हूं, आप एक शब्द छुपा नहीं सकते हो। नहीं साहब, उसके बाद एसएचओ कहते हैं कि प्रदीप मैं तुमको कितनी बार चेतावनी दे चुका। साहब, चुप मार कर शांति हो जाओ। प्रमाण सहित बता दूंगा, फिर ऐसी-तैसी कर दूंगा। कोई गली तुमको बचा नहीं पाएगा। आप एक शब्द छुपा नहीं सकते हो। दिमाग न खराब हो, बहुत अखिलेश यादव के गोल में जाकर बैठ रहे हो, मिल कर के आए हो। कोई तुमको बचा नहीं पाएगा। मिट्टी में मिला दूंगा, फिर मां की गाली। डेढ़ सौ मोटरसाइकिल भेजे हो। प्रदीप कहते हैं कि मैं विधायक जी के साथ था। भाजपा विधायक रामचंद्र यादव के साथ था कल रात में। प्रदीप कहते हैं कि नहीं सर, एसएचओ कहते हैं कि मुझे पढ़ाने की कोशिश न कर, मिट्टी में मिला दूंगा। रहने की बात करते हैं। यह कह कर जी भर के गालियां दिए।
इस बीच एक और ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें चुनाव की ड्यूटी में लगे कर्मचारी से लखनऊ से फोन कर बात किया जा रहा है। आपको कितना टारगेट दिया गया है। 36 या 48, सामने से बोलने वाला बताया है 48, फिर लखनऊ से बोलने वाला व्यक्ति धन्यवाद देता है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जिलाधिकारी अयोध्या पर भी यह कह कर गंभीर आरोप लगाया है कि वह बीएलओ से सपा समर्थित लोगों को पर्ची नहीं देने दे रहे हैं। प्रशासन और सरकारी मिशनरियों ने भाजपा के पक्ष में जम कर उत्पात मचाया है।
सपा नेताओं ने चुनाव आयोग से की शिकायत
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के मतदान को लेकर सपा प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग से शिकायत किया। प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के नेतृत्व में पार्टी का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मतदान में गड़बड़ी की मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत किया। प्रतिनिधि मंडल ने सपा पोलिंग एजेंटों को पोलिंग स्टेशनों पर बाहर निकाले जाने और फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया है। शाम तक 65.35 प्रतिशत मतदान होने का दावा किया गया है।