राजेश जायसवाल / मुंबई
मुंबई का गोवंडी इलाका मादक पदार्थों का गढ़ बनता जा रहा है। यहां पुलिस की सक्रियता के बावजूद भी नशे का कारोबार दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोग नशा कारोबारियों के खिलाफ उंगली उठाते भी हैं तो उन्हें डरा-धमकाकर चुप करवा दिया जाता है। इतना ही नहीं गोवंडी के शिवाजी नगर इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में शिवाजी नगर पुलिस ने कोडीन नामक नशीली दवा की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने २४० बोतलें कोडीन सिरप जब्त किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोडीन का दुरुपयोग करने से कोमा या मौत जैसे गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
शिवाजी नगर थाने की एक टीम मंगलवार रात इलाके में गश्त कर रही थी। इसी दौरान यहां के नारायण डेयरी इलाके में बाइक सवार दो लोगों पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने उन्हें रुकने की चेतावनी दी, लेकिन पुलिस को देखकर दोनों आरोपी भागने लगे, मगर पुलिस ने तत्काल उनका पीछा कर दोनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उनके पास मौजूद बैग की जांच की तो उसमें कोडीन की २४० बोतलें मिलीं। बाजार में इनकी कीमत एक लाख बीस हजार रुपए है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रफीक सैयद (४५) और वहाबुल खान (२८) के रूप में हुई है और दोनों गोवंडी इलाके के रहने वाले हैं।