मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिसीएम राइज स्कूल नटेरन में ई-स्कूटी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण

सीएम राइज स्कूल नटेरन में ई-स्कूटी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण

सामना संवाददाता / विदिशा

सीएम राइज विद्यालय नटेरन में मुख्यमंत्री द्वारा ई-स्कूटी वितरण लाइव कार्यक्रम का मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सचिन तिवारी ने मां सरस्वती जी की पूजन कर विधिवत शुभारंभ किया। म.प्र.शासन के निर्देशानुसार, कार्यक्रम का लाइव प्रसारण संस्था के छात्रों को दिखाया। इस अवसर पर संस्था में ई-स्कूटी हेतु पात्र छात्रों आर्या शर्मा एवं रूपेंद्र रघुवंशी को अतिथियों द्वारा पुष्प-मालाओं से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित कक्षा 12वीं में अध्ययनरत सभी बच्चों को पूरी लगन से पढ़ाई करने की सीख दी और एडवांस में उन्हें शुभकामनाएं दीं। स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित हायर सेकेंडरी स्कूलों में नियमित अध्यनरत एम.पी. बोर्ड के अपनी शाला में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एक छात्र एवं एक छात्रा को नि:शुल्क ई-स्कूटी (पेट्रोल चालित) हेतु रु,90,000 (बैटरी चलित) स्कूटी के कोटेशन के आधार पर उसमें उल्लेखित राशि अथवा अधिकतम राशि रु, 1,20,000 चयनित पात्र विद्यार्थियों के खाते में राशि हस्तांतरित की जाएगी। सभी के द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा स्कूटी लाइव कार्यक्रम देखा गया।
इस अवसर पर संस्था के जे.एस.ठाकुर एवं विक्रमसिंह करोरिया, गीतांजलि पाल, सुलेखा राठौर, शैलू सिंह, आरती शर्मा, सलमा बानो, प्रिया पालीवाल, वीरसिंह जाटव, राजेश कुशवाह, आदित्य प्रजापति, नाजिम खान, सोनू कुशवाह, मुनेश जाटव, कुलदीप सेन सहित समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं संस्था के कक्षा 12वीं समस्त संकाय के छात्र / छात्राएं उपस्थित रहे।

अन्य समाचार