मुख्यपृष्ठअपराधफरार 'लखटकिया' सिराज को पकड़ने में नाकाम पुलिस अब करेगी उसकी करोड़ों...

फरार ‘लखटकिया’ सिराज को पकड़ने में नाकाम पुलिस अब करेगी उसकी करोड़ों की प्रापर्टी कुर्क!..प्रशासन ने शुरू की प्रक्रिया…डेढ़ वर्ष से है फरार चर्चित अधिवक्ता आजाद अहमद हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त सिराज

विक्रम सिंह / सुलतानपुर

यूपी के हार्डकोर अपराधियों की लिस्ट में शुमार सुलतानपुर का एक लाख रुपए का इनामिया बदमाश सिराज अहमद करीब डेढ़ साल से फरार चल रहा है। उस पर सुलतानपुर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता रहे आजाद अहमद के कत्ल का इल्जाम है। फिलहाल, उसे जिंदा या मुर्दा गिरफ्तार करने में असफल होने के बाद अब सुलतानपुर पुलिस-प्रशासन ने उसकी करीब पांच करोड़ की प्रापर्टी कुर्क करने की तैयारी शुरू कर दी है।
बता दें कि अगस्त, २०२३ में शहर से सटे देहात कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ओदरा बाईपास के निकट सरेशाम अधिवक्ता सिराज अहमद की सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात वर्चस्व की जंग व लेन-देन के विवाद का नतीजा थी, जिसमें सिराज अहमद और उसके साथियों का नाम खुलकर सामने आया। अन्य आरोपियों को तो पुलिस पकड़ने में कामयाब रही, लेकिन मुख्य आरोपी हार्डकोर गैंगस्टर सिराज नहीं पकड़ा जा सका। जिस पर पुलिस अभी तक एक लाख का इनाम घोषित कर चुकी है। फिलहाल, अब खबर है कि एक बार फिर पुलिस प्रशासन ने हिम्मत बांधी है और
हिस्ट्रीशीटर सिराज की पौने पांच करोड़ की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर ली है, जिसमें उसका अपना घर, वाहन और जमीन शामिल हैं। देहात कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह ने प्रशासनिक कार्रवाई की पुष्टि की है।

अन्य समाचार